Aditya Singh Rajput Last Post: आदित्य सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल, बताया था खुशी का राज
Aditya Singh Rajput Dead: टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत अपने घर के बाथरुम में मृत पाए गए. उनकी मौत की वजह क्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
![Aditya Singh Rajput Last Post: आदित्य सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल, बताया था खुशी का राज Aditya Singh Rajput last post was so inspiring gave the definition of Happiness Aditya Singh Rajput Last Post: आदित्य सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल, बताया था खुशी का राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/371fbcfda81112631c7f5579492b48b91684826207490646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditya Singh Rajput Dead: टीवी एक्टर, मॉडल और कास्टिंग कॉर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत सोमवार को मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए. इस बात की जानकारी तब मिली जब उनके एक दोस्त ने उन्हें उनके बाथरूम में बेहोश पाया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. आदित्य की मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. बता दें कि आदित्य स्पलिट्सविला के सीजन 9 का हिस्सा भी रहे थे.
आदित्य ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. दिल्ली के रहने वाले आदित्य ने क्रांतिवीर और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में काम किया और कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए. इसके अलावा वे एमटीवी स्प्लिट्सविला 9 में भी दिखाई दिए. वे लव, आवाज सीजन 9, बैड बॉय सीजन 4, आशिकी, कोड रेड जैसे टीवी प्रोजेक्ट्स में भी नजर आए.
आखिरी पोस्ट की थी सेल्फ मोटिवेशन वीडियो
आदित्य के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. आज से 5 दिन पहले भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने ये बताने की कोशिश की थी कि उनकी नजर में खुशी क्या है. आदित्य ने वीडियो में कहा, 'खुशी मां के हाथ का खाना है, काम पर एक लंबे थका देने वाले दिन के बाद खुशी गले लगती है. खुशी अपने कुत्ते के साथ खेलना है, खुशी आपके सबसे अच्छे दोस्त के साथ सबसे अच्छा समय बिताना है. लेकिन आजकल खुशी पैसा भी है, लेकिन सबसे ज्यादा अहम छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढना है. इसके लिए, आपको पैसे की जरूरत नहीं है, लेकिन हां पैसा जरूरी है. लेकिन खुशी इनर पीस के लिए ज्यादा जरूरी है. क्या आप सहमत हैं?'
View this post on Instagram
24 मई को 10 बजे आदित्य का पोस्टमार्टम
वीडियो के आखिर में आदित्य ने अपने फैंस से पूछा है कि उनकी नजर में खुशी क्या है ये सभी कमेंट करके जरूर बताएं. अब आदित्य इस दुनिया में नहीं हैं और कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि आदित्य की मौत बहुत ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से हुई है. हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई भी कमेंट नहीं किया है और सभी को अब आदित्य की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. आदित्य की डेड बॉडी को पास्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिवार की मंजूरी पर आज ही अंतिम संस्कार होगा.
ये भी पढ़ें: प्रियंका ने राघव का किया तिलक तो परिणीति को आई बहन की शादी की याद, निक को हल्दी लगाते शेयर की तस्वीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)