Three TV Celebs Death : आदित्य, वैभवी और अब नितेश, तीन दिन में तीन बेहतरीन एक्टर्स का निधन, सदमे में हैं टीवी इंडस्ट्री
Three TV Celebs Death: टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. यहां तीन दिन में तीन बेहतरीन एक्टर्स की मौत हो चुकी है. आदित्य के बाद वैभवी और नितेश की मौत की खबर ने हर किसी को सन्न कर दिया है.
![Three TV Celebs Death : आदित्य, वैभवी और अब नितेश, तीन दिन में तीन बेहतरीन एक्टर्स का निधन, सदमे में हैं टीवी इंडस्ट्री Aditya Singh Rajput Vaibhavi Upadhyay Nitesh Pandey three actors died in three days TV industry is in shock Three TV Celebs Death : आदित्य, वैभवी और अब नितेश, तीन दिन में तीन बेहतरीन एक्टर्स का निधन, सदमे में हैं टीवी इंडस्ट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/1784f6e3d0ac3537ec20edd6ee40ffb81684912669895209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Three Celebs Death In 3 Days: टीवी इंडस्ट्री को जैसे किसी की नजर लग गई है.यहां तीन दिन में तीन बेहतरीन एक्टर्स की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और हर कोई सदमे में है. सोमवार को एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत हुई थी तो बुधवार का दिन तो बेहद शाकिंग रहा. सुबह-सुबह एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की मनहूस खबर आई. इसके कुछ घंटों बाद ही टीवी एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने को बड़ा झटका दिया. फिलहाल टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है.
सोमवार को आदित्य सिंह राजपूत का हुआ निधन
एक्टर-मॉडल आदित्य सिंह राजपूत का निधन सोमवार को हुआ था. वे अपने घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे. आदित्य महज 32 साल के थे. उन्होंने 17 साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्हें स्प्लिट्सविला से काफी पहचान मिली थी. आदित्य की यूं अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. फिलहाल पुलिस एक्टर की मौत की जांच कर रही है.
वैभवी उपाध्याय की कार एक्सीडेंट में मौत
‘सारा भाई वर्सेस सारा भाई’ में जैस्मिन का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर बुधवार सुबह आई थी. उनकी हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में मौत हुई थी. वैभवी ने की टीवी सीरियल में काम किया था. वे ‘सीआईडी’ और अदालत जैसे टीवी शोज में दिखाई दी थीं. वैभवी ने दीपिका पादुकोण स्टारर साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ में भी काम किया था. इसके अलावा वे वेब 'सीरीज जीरो KMS' में नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आई थीं.
नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
आदित्य और वैभवी की मौत के गम में टीवी इंडस्ट्री आंसू बहा ही रही थी कि नितेश पांडे की मौत की खबर ने एक और झटका दे दिया. 51 साल के नितेश की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. नितेश ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में उनके असिटेंट का किरदार निभाया था. वे दबंग 2 सहित कई फिल्मों में नजर आए थे. वहीं नितेश को आखिरी बार छोटे पर्दे पर ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज के रोल मे देखा गया था.
तीन दिन में तीन मौतों से शोक में डूबी टीवी इंडस्ट्री
टीवी इंडस्ट्री तीन दिन में एक के बाद एक तीन सेलेब्स की मौत से दहल चुकी है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि हंसते-खेलते नजर आने वाले ये तीनों एक्टर यूं अचानक हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह देंगे. फिलहाल आदित्य, वैभवी और नितेश के जाने के गम में डूबी टीवी इंडस्ट्री इन सेलेब्स को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रही है.
ये भी पढ़ें: Nitesh Pandey Death: 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से निधन, 51 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)