Bigg Boss 12: श्रीसंत का खुलासा- हरभजन ने नहीं मारा था थप्पड़, मानी अपनी गलती
Bigg Boss 12: पहले आईपीएल के दौरान मुंबई और पंजाब के बीच मैच खत्म होने के बाद हरभजन के श्रीसंत को थप्पड़ मारने की बात सामने आई थी. लेकिन घटना के 10 साल बाद श्रीसंत ने खुद सारा सच बयां किया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी हो चुकी है. टास्क पूरी होने के बाद श्रीसंत ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. श्रीसंत का यह खुलासा आईपीएल के पहले सीजन में हरभजन के थप्पड़ मारने से जुड़ा हुआ है. हालांकि अभी इस खुलासे की सारी जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन श्रीसंत ने मैदान पर हुई थप्पड़ वाली घटना में अपनी गलती को स्वीकार किया है.
दरअसल, आईपीएल के पहले सीजन में श्रीसंत पंजाब टीम का हिस्सा थे, जबकि हरभजन मुंबई की अगुवाई कर रहे थे. मुंबई और पंजाब के बीच हुए मुकाबले में हरभजन की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के खत्म होने के बाद श्रीसंत मैदान पर रोते हुए नज़र आए थे और उन्होंने कहा था कि हरभजन ने मुझे थप्पड़ मारा है.
Next Episode Promo pic.twitter.com/r7hIVaDrUu
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) November 21, 2018
बिग बॉस के घर में सुरभि राणा ने इसी घटना को लेकर श्रीसंत से सवाल किया है. सुरभि को इस घटना का सच बताते हुए श्रीसंत ने कहा, ''जिस तरह से हरभजन ने हाथ आगे बढ़ाया था वैसे मुझे थप्पड़ लग ही नहीं सकता था. हां मैं मानता हूं उस घटना में मेरी गलती है और मैं ओवर एग्रेसिव हो गया था.''
Bigg Boss 12: मेघा ने किया दीपक पर जूते से वार, इसलिए हो सकती हैं बेघर
हालांकि अभी इस घटना का पूरा सच जानने के लिए फैंस को आज के एपिसोड का इंतजार करना होगा. पर श्रीसंत के इस खुलासे से एक बात को साफ है कि करीब 10 साल पर इस क्रिकेट को शर्मिंदा करने वाली इस घटना का सच जरूर सामने आ जाएगा.