टीवी अभिनेत्री नारायणी शास्त्री जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. अभिनेत्री को पौराणिक शो 'कर्णसंगिनी' में कर्ण की मां राधा की भूमिका निभाने के लिए अमिता खोपकर की जगह रोल ऑफर किया गया है.
नारायणी ने एक बयान में कहा, "यह सच है कि मैं 'कर्णसंगिनी' का हिस्सा बनने जा रही हूं. मेरा किरदार विनम्र लेकिन मजबूत शख्सियत वाली महिला का है. यह किरदार न नेगेटिव है और न पॉजिटिव है, इन दोनों के बीच का है. मैं वास्तव में राधा का किरदार निभाने को लेकर रोमांचित हूं क्योंकि मुझे ग्रे किरदार पसंद हैं."
शो से बाहर होने के बारे में अमिता ने कहा कि वह मेकर्स के फैसले का सम्मान करती हैं.
अमिता ने कहा कि उन्हें पहले ही इस बारे में जानकारी दे दी गई थी. मेकर्स को मेरे एक्टिंग से कोई समस्या नहीं थी लेकिन उन्होंने राधा का किरदार निभाने के लिए किसी और को लेने का फैसला किया और मैं इसका सम्मान करती हूं. यह सब हमारे पेशे का हिस्सा है.
'कर्णसंगिनी' का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है.