Bigg Boss 12: लंबी जुदाई के बाद शोएब से मिलीं दीपिका, आंखों से बहने लगे आंसू
Bigg Boss 12: बिग बॉस के घर में करीब तीन महीने गुजारने के बाद आज दीपिका को अपने पति शोएब से मिलने का मौका मिला है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज फैमिली वीक का दूसरा दिन है. आज बिग बॉस के घर में दीपिका कक्कड़ से मिलने के लिए उनके पति शोएब इब्राहिम आने वाले हैं. कलर्स टीवी की ओर से बिग बॉस के घर में शोएब की एंट्री का वीडियो जारी किया गया है. दीपिका कक्कड़ शोएब की आवाज सुनते ही काफी इमोशनल हो जाती हैं और बेसब्री से शोएब से मिलने का इंतजार करती हैं.
दीपिका आज के एपिसोड में काफी इमोशनल होने वाली हैं. प्रोमो की शुरुआत में दीपिका और शोएब ने शायरी में बातचीत की है. इसके बाद शोएब, दीपिका को गले लगाते हैं और कहते हैं, ''शो जीतना या ना जीतना हमारे हाथ में नहीं है. हमारे हाथ में जीतने का जज्बा है. वही सबसे जरूरी होता है और हमें वो आखिर तक कायम रखना है.''
After a long wait of 3 months, @ms_dipika will finally meet her husband @Shoaib_Ibrahim1 in the #FamilySpecial episode! Tune in tonight at 9 PM and witness endless emotions. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/FN9rUyqMYd
— COLORS (@ColorsTV) December 10, 2018
शोएब से मिलने के बाद दीपिका काफी भावुक हो जाती हैं और उनकी आंखों में आंसू भी आ जाते हैं. फिर शोएब उन्हें सालाह देते हैं, ''तुम्हारें आंसू बेहद कीमती हैं, उन्हें यूं ही ज़ाया नहीं किया जाना चाहिए.''
इससे पहले बिग बॉस के घर में श्रीसंत और करणवीर के बच्चों की एंट्री हुई थी. दोनों कंटेस्टेंट्स के बच्चों ने घर के माहौल को पूरी तरह बदल कर रख दिया था. हालांकि सुरभि और श्रीसंत की पत्नी की बीच हुई नोंक-झोक से घर का माहौल कुछ देर के लिए गरम भी हो गया था.