इश्क में मरजावां: अलीशा पनवार के बाद अब सोनारिका भदौरिया ने किया शो को अलविदा
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया, जो 'देवों के देव महादेव' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, ने 'इश्क में मरजावां' में 'नेत्रा' के रूप में एंट्री ली थी. उनकी एंट्री ने कहानी में एक नया मोड़ दिया.
![इश्क में मरजावां: अलीशा पनवार के बाद अब सोनारिका भदौरिया ने किया शो को अलविदा After Aalisha Panwar, Sonarika Bhadoria QUITS the show इश्क में मरजावां: अलीशा पनवार के बाद अब सोनारिका भदौरिया ने किया शो को अलविदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/07194352/Ishq-Mein-Marjawan-Sonarika-Bhadoria-Aalisha-Panwar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी का लोकप्रिय शो 'इश्क में मरजावां' सितंबर 2017 से अपने ड्रामा-पैक एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा स्टारर थ्रिलर शो को हाल ही में तारा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अलीशा पनवार ने अलविदा कह दिया है. निर्माताओं की तरफ से निया शर्मा को नई आरोही के रूप में लाने का फैसला करने से पहले अलिशा ने तारा और आरोही की दोहरी भूमिका निभाई थी.
लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री सोनारिका भदोरिया, जो 'देवों के देव महादेव' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, ने 'इश्क में मरजावां' में 'नेत्रा' के रूप में एंट्री ली थी. उनकी एंट्री ने कहानी में एक नया मोड़ दिया. हालिया चर्चा के मुताबिक, अपने लिए कोई खास रोल के नहीं होने की वजह से अभिनेत्री ने शो छोड़ दिया है.
View this post on Instagram
एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सोनारिका शो के सीक्वेंस में खुद के लिए सही ट्रैक नहीं पा रही हैं. खूबसूरत अभिनेत्री ने निर्माताओं से बात की और उन्होंने सोनारिका को शो छोड़ने की अनुमति देने का आपसी फैसला लिया.
'पृथ्वी वल्लभ' की अभिनेत्री ने पोर्टल से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. इन दिनों वह अपनी एक महीने की नोटिस पीरियड के लिए शो के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, ''हां मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है.'' सोनारिका ने इंडिया फोरम्स को बताया कि मैं यह कह सकती हूं कि यह मेरे और प्रोडक्शन के बीच का आपसी निर्णय है.
'इश्क में मरजावां' के बारे में बात करें तो शो ने पिछले कुछ महीनों से टीआरपी में गिरावट देखी गई है.
अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)