![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
'वो जहर देता तो...', आसिम रियाज से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद 'दुल्हन' बनीं हिमांशी खुराना
Himanshi Khurana Bridal Look: हिमांशी खुराना का एक लुक तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
!['वो जहर देता तो...', आसिम रियाज से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद 'दुल्हन' बनीं हिमांशी खुराना After Asim Riaz Breakup Himanshi Khurana Decks Up As A Bride Months 'वो जहर देता तो...', आसिम रियाज से ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद 'दुल्हन' बनीं हिमांशी खुराना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/d289b607037f10afe495afb78e6730f01722927029692587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himanshi Khurana Bridal Look: एक्ट्रेस-सिंगर हिमांशी खुराना एक्टर-मॉडल आसिम रियाज के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि कुछ साल साथ में रहने के बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. बीते दिनों आसिम रियाज शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आए थे. शो में उनका झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया था.
हिमांशी खुराना का ब्राइडल लुक
वहीं अब हिमांशी खुराना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुईं दिख रही हैं. उन्होंने नथ, मांग टीका, चोकर नेकलेस और रानी हार से अपना लुक कंप्लीट किया है. उन्होंने चूड़ा और कलीरे भी पहने हुए हैं. इस ब्राइडल लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है. पर उनके वीडियो में बैकग्राउंड में आवाज है- वो जहर देता तो दुनिया की निगाह में आ जाता. तो ये किया कि मुझे वक्त पर दवा नहीं दी.
उनका ये लुक देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी प्रोजेक्ट के लिए हो सकता है.
View this post on Instagram
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि किया शादी कर ली. वहीं कुछ फैंस आसिम रियाज को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि अच्छा हुआ कि आपने आसिम से ब्रेकअप कर लिया.
दरअसल, खतरों के खिलाड़ी में आसिम रियाज ने रोहित शेट्टी और अभिषेक कुमार के साथ झगड़ा किया था. आसिम ने अपने पैसे की धौंस दिखाई थी और खराब बिहेवियर किया था. झगड़ा बढ़ने के बाद आसिम को शो से बाहर कर दिया था.
वहीं आसिम और हिमांशी की बात करें तो दोनों बिग बॉस 13 में मिले थे. इस शो में दोनों के बीच में प्यार हुआ. हिमांशी ने आसिम के लिए अपनी एंगेजमेंट तक तोड़ दी थी. शो से बाहर आने के बाद कुछ सालों तक दोनों साथ रहे. लेकिन फिर अपने-अपने धर्म की खातिर दोनों ने 8 महीने पहले ब्रेकअप कर लिया था.
ये भी पढ़ें- जब शादीशुदा एक्टर के प्यार में पड़ी टॉप एक्ट्रेस, लगा था 'होम ब्रेकर' का टैग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)