'भाबीजी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस-कॉमेडी एक्टर का पुरस्कार जीता है. उनका कहना है कि कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है. दर्शक चाहते हैं कि उन्हें हमेशा कुछ नया मिले.


शुभांगी ने कहा, "हास्य भूमिकाएं करना मुश्किल होता है. एक कलाकार के रूप में आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप किस तरह की कॉमेडी करना चाहते हैं क्योंकि एक कलाकार के लिए आपको हंसाने के लिए जोक करना आसान नहीं होता."





दर्शकों से जुड़ाव के बारे में उन्होंने कहा, "जब आप शुरू करते हैं और पर्दे पर दर्शकों के सामने जाते हैं.. तो आपको एहसास होता है कि वे आपको नहीं देखेंगे और आपको नहीं जानते हैं. यह आपकी प्रतिभा होनी चाहिए कि वे आपको देखें."


बता दें कॉमेडी फैमिली शो 'भाभी जी घर पर हैं' ने 18वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आईटीए) अवॉर्ड्स में चार पुरस्कार अपनी झोली में डाले, वहीं 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' ने सर्वश्रेष्ठ सीरियल-ड्रामा का सम्मान हासिल किया. आईटीए स्कूल ऑफ परफॉर्मिग आर्ट्स की तरफ से दिए आईटीए अवॉर्डस मंगलवार शाम को आयोजित किए गए थे.