नई दिल्ली: बिग बॉस फेम सोफिया हयात अपने पति ब्लाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों खबरों में हैं. सोफिया ने बीते दिनों अपने पति से अलग होने की बात कही थी, मगर अब ये खबर है कि सोफिया ने अपने पति को माफ कर दिया है. ब्लाद को माफ करने के पीछे सोफिया ने एक शर्त भी रखी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोफिया ने अपने पति को माफ तो कर दिया है लेकिन उन्हें वापस से अपनाने के लिए राजी नहीं हुई हैं.
स्पॉटब्वॉयE को दिए एक इंटरव्यू में सोफिया ने कहा, ''उसने मेरे साथ जो किया है उसके लिए मैंने उसे मांफ कर दिया है. मेरा दिल दुखता है. मैं उस तरह के लोगों जैसी नहीं हूं जो किसी को अपने घर से बाहर निकाल दे. यह एक भयानक बात है.''
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी उन्हें अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहेंगी. इस सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता और न ही निकट भविष्य में मैं उसे अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहूंगी."
सोफिया ने दार्शिक की तरह इन सवालों का जवाब देते हुए कहा, ''कभी-कभी आपको एक पक्षी को मुक्त करना जरूरी होता है ताकि वह उड़ना सीख सके. मैं अभी अपने जिंदगी में वापस जोखिम नहीं उठा सकती. मैं अपने ट्रीटमेंट पर फोकस कर रही हूं.''
बता दें कि सोफिया का दावा था कि बीते दिनों वह प्रेग्नेंट थीं, मगर उन्होंने अपना बच्चा खो दिया है. फिलहाल वह इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही हैं.