नई दिल्ली: टीवी की 'अक्षरा बहू' के नाम से मशहूर हिना खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट हैं. शो खत्म होते ही हिना खान एक फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं.


बिग बॉस 11 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हिना खान ने शो खत्म होने के बाद की लाइफ के बारे में खुलासा है. सोशल मीडिया पर हिना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंन इस फिल्म के बारे में खुलासा किया है.  हिना ने बताया है कि यह न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल के लिए है.






इस वीडियो में हिना खान ने विकास को बताया है कि उनके पास एक फिल्म में काम करने का भी ऑफर है. साथ ही हिना ने बताया कि ''एक वेब सीरीज करने का भी ऑफर मिला है, लेकिन इस शो की वजह से सब रूक गया है.




इसके बाद विकास ने बताया कि ''उन्हें भी शो खत्म होते ही प्रियांक के साथ 20 दिन का एक शूट करना है. बता दें कि हाल ही में हिना खान घर से बाहर हुए सब्यासाची और महजबीं के निशाने पर भी आ गई थीं.