'बिग बॉस' से आने के बाद दीपक इन दिनों अपने गांव में समय गुजर रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं. वे कहते हैं कि बिग बॉस के घर में भी गांव की याद आती थी. उन्होंने कहा कि इस गांव के लिए मुझे काफी कुछ करना है, आखिर इसी गांव ने ही तो सफलता की पहला पाठ पढ़ाया है. दीपक के चाहने वालों के बीच इस बाद की उत्सुक्ता है कि वह शो के बाद क्या करने वाले हैं.





इस पर बकौल दीपक ने खुद ही अपने प्रोजेक्ट बारे में बयान जिया है. वे बताते हैं कि करणवीर बोहर ने अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'हमें तुमसे प्यार इतना' में गाने की ऑफर किया है. क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने भी दीपक को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है. इसके अलावा धवन प्रोडक्शन हाउस से भी काम करने का ऑफर किया गया है.


हमेशा से अभिनेता सलमान खान के प्रशंसक रहे दीपक ने विशेष बातचीत में कहा, "मैं बचपन से वह सलमान खान का फैन रहा हूं. मैं उनसे मिलना चाहता था जो अब पूरा हो गया. अब मेरा सपना उनकी फिल्म में गाना गाने की है."


उन्होंने खुद को बिहारी कहलाने पर गौरवान्वित महसूस करने की बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बचपन से लेकर जवानी तक बिहार के गांवों की पगडंडियों में गुजारी है. वे कहते हैं कि बिहार का होने पर गर्व है. उन्होंने बताया कि बिग बॉस में सलमान खान ने भी एक बार कहा था कि 'एक बिहारी, सब पर भारी.'