बिग बॉस सीजन 13 का समापन 15 फरवरी को होने वाला है. इस सीजन में दर्शकों को बीग बॉस के घर में कुछ प्रतिभागियों के बीच काफी ज्यादा नजदीकियां देखने को मिली हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि शो के कंटेस्टेंट के लिए स्वयंबर का आयोजन किया जाएगा. शिल्पा शेट्टी से बातचीत के दौरान सलमान खान ने जानकारी दी है कि 17 फरवरी से 'मुझसे शादी करोगे' शो का आगाज होने जा रहा है. जिसमें बिग बॉस सीजन 13 के दो जोड़े हिस्सा लेते देखे जा सकते हैं. सलमान खान से मिली इस जानकारी पर शिल्पा शेट्टी को काफी खुश देखा गया है.


बिग बॉस सीजन 13 में शिल्पा शेट्टी से बात करते हुए सलमान खान ने बताया कि 17 फरवरी से 'मुझसे शादी करोगे' शो की शुरुआत होने जा रही है. जिसे रात के 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा. जिसमें दर्शकों को एक बहुत बड़ी शादी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही सलमान खान ने यह भी बताया कि बिग बॉस के घर में मौजूद जोड़ियां जल्द ही ऑनस्क्रीन शादी करते देखे जा सकते हैं. कलर्स चैनल के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट ने इससे संबंधित एक वीडियो भी ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है.




बता दें कि कलर्स टीवी एक स्वयंवर 'मुझसे शादी करोगे' शो शुरू करने जा रहा है. जिसके लिए चैनल और सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो पहले से ही प्रसारित कर दिया गया है. शो के लिए मनीष पॉल ऑडिशन राउंड की मेजबानी करने जा रहे हैं.


'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को लेकर बोले आयुष्मान, अहम लेकिन मजेदार है फिल्म

बिग बॉस सीजन 13 के दौरान दर्शक कयास लगा रहे थे कि शो के दौरान शहनाज गिल और आसिम रियाज को अपने जीवनसाथी मिल जाएंगे. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार शहनाज़ गिल और पारस छाबड़ा 'मुझसे शादी करोगे' शो में हिस्सा लेते दिखेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला से भी संपर्क किया है.


अक्षय कुमार को एक साथ तीन अवतार में देख फैंस हुए हैरान, जानें क्या थी वजह?