दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के बाद इस बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट को डेट कर रहे Varun Sood? यूजर्स बोले- साथ में अच्छे लग रहे हो
Varun Sood Love Life: वरुण सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के बाद से यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि शायद वरुण को फिर से प्यार मिल गया है.
![दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के बाद इस बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट को डेट कर रहे Varun Sood? यूजर्स बोले- साथ में अच्छे लग रहे हो after breaking up with Divya Agarwal Varun Sood dating this ex Bigg Boss contestant दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के बाद इस बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट को डेट कर रहे Varun Sood? यूजर्स बोले- साथ में अच्छे लग रहे हो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/552ced685089efa56c6a8f39129e46b61689142070400587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Sood Love Life: एक्टर वरुण सूद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल संग प्यार और फिर ब्रेकअप, वरुण सूद खबरों में बने रहे थे. वरुण और दिव्या 2018 से रिलेशनशिप में आए थे और 2022 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. उनके ब्रेकअप से फैंस काफी दुखी हुए थे.
वहीं वरुण से अलग होने के कुछ समय बाद ही दिव्या ने अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली थी. जिसके बाद दिव्या काफी ट्रोल हुई थीं.
खैर, अब लगता है कि वरुण सूद भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. उन्हें भी अपनी लाइफ में फिर से प्यार मिल गया है. वरुण ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो नितिभा कौल संग नजर आ रहे हैं. दोनों अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सॉन्ग तुम क्या मिले पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर वरुण ने लिखा-तुम क्या मिले. इस के साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि वरुण नितिभा कौल को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं इसे लेकर दोनों ही स्टार्स ने अभी तक ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया है.
बता दें कि नितिभा कौल को बिग बॉस 10 में देखा गया था.
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
वरुण की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या आप दोनों डेट कर रहे हो? तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अनाउंस कर दो प्लीज. 'आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हो. प्लीज हां कर दो. आप दोनों बहुत अच्छे कपल हैं.' जैसे कमेंट्स यूजर्स लगातार पोस्ट कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)