रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से एपिसोड के साथ सेमीफिनाले वीक की शुरुआत होने जा रही है. वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित सुचांती बिग बॉस 12 के घर से बेघर हो गए. रोहित के जाने के बाद अब बिग बॉस के घर में 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और उनके बीच ही विजेता की आखिरी जंग लड़ी जानी है. हालांकि रोहित ने घर से बेघर होने के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में रोहित का मानना है कि वह अभी बिग बॉस के घर से बेघर होना डिजर्व नहीं करते थे. ''मुझे नहीं लगता मैं कमजोर कंटेस्टेंट्स था. जैसे जैसे वक्त गुजरता गया मैं एक मजबूत कंटेस्टेंट्स बनकर सामने आया था. सोमी को मुझसे पहले घर से बेघर होना चाहिए था. खैर अब हो गया जो होना था. 6 हफ्ते बाद बिग बॉस के घर में मेरी एंट्री हुई थी और मैं आखिरी तक टिका यह भी बड़ी बात है'', रोहित ने कहा.
''पहले तो बिग बॉस के घर में सिर्फ लड़ाई होती थी. ये सब कंटेस्टेंट्स आपस में लड़ते रहते थे. इंटरटेनमेंट नाम की कोई चीज नहीं थी शो में. इसलिए दर्शकों को भी ये पसंद नहीं आ रहा था. मेरे जाने के बाद चीजें थोड़ी बदली. पर ये सीजन ऐसे ही गया.''
बिग बॉस 12: दीपिका-श्रीसंत के बहन-भाई के रिश्ते में आई दरार, ये है बड़ी वजह
हालांकि रोहित ने शो के दौरान किए गए अपने कुछ फैसलों पर अफसोस भी जाहिर किया. रोहित ने माना कि दीपक से दोस्ती तोड़ना आखिर में उनके इविक्शन की वजह बना. इसके साथ ही रोहित ने फैंस को शुक्रिया भी कहा.