बिग बॉस 12: घर के बाहर आते ही सौरभ ने खोले राज, दीपक पर लगाए गंभीर आरोप
बिग बॉस 12: हैरान करने वाले इविक्शन में सौरभ पटेल को घर से बेघर होना पड़ा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में इविक्शन के दौरान सौरभ पटेल का बिग बॉस के घर में सफर खत्म हो गया. अब बिग बॉस के घर से बाहर आते ही सौरभ पटेल ने कंटेस्टेंट्स से जुड़े राज से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही सौरभ ने यह भी बताया कि वो बेघर हो जाने पर हैरान क्यों हैं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में सौरभ पटेल ने दीपक को सबसे ज्यादा निशाने पर रखा है. ''वो घर में सबसे ज्यादा मतलबी है. जब भी उसको कैप्टन बनने होता है तो वो दूसरों से नजदीकि बढ़ा लेता है. पहले दीपक ने शिवाषीश से दोस्ती की, फिर जब उससे ही टक्कर हो गई तो वह सुरभि से दोस्ती करने लगा. दीपक ही घर में सबसे ज्यादा पलटी मारता है'', सौरभ ने कहा.
श्रीसंत की तारीफ करते हुए सौरभ का कहना है, ''वो सबसे सही है. उन्हें मालूम ही नहीं कैसे खेलना है. वो सबके साथ अच्छे से ही रहने की कोशिश करते हैं.'' हालांकि सौरभ ने यह भी कहा है कि सुरभि का बर्ताव खराब है उसे ऐसे नहीं रहना चाहिए.
Saurabh Patel Eviction Interview | Bigg Boss 12 Watch the full video on @indiaforums YouTube channel 👇👇 here 👇👇https://t.co/oZQ3ivaRzN@ColorsTV @BiggBoss #BiggBoss12 #BiggBoss #SaurabhPatel pic.twitter.com/osAsumEEyL
— The Khabri (@TheKhbri) October 22, 2018
सौरभ ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, ''मैं अच्छा खेल रहा था. हां ये जरूर है कि मैं ज्यादा वक्त वहां रह नहीं पाया, लेकिन मुझे जैसे रहना चाहिए था, मैं वैसे ही रहा.'' सौरभ को यह भी लगता है कि उनसे पहले उर्वशी को घर से बाहर होना चाहिए था.