Bigg Boss 12: फैमिली वीक के बाद कंटेस्टेंट्स को झटका लगेगा, नॉमिनेशन टास्क का होगा आयोजन
Bigg Boss 12: रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर से डबल इविक्शन का धमाका हो सकता है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में करीब 3 महीने के इंतजार के बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला. फैमिली वीक के दौरान एक और जहां कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने बाकी घरवालों का शुक्रिया अदा किया, तो वहीं श्रीसंत की पत्नी और सुरभि राणा के बीच तीखी नोंक-झोक भी देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब बिग बॉस के घर में फैमिली टास्क पूरी हो चुकी है और उसके बाद मेकर्स बड़े धमाका करने की तैयारी में हैं.
बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड जानकारी देने वाले हैंडल ने दावा किया है कि आज बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क की शुरुआत होने जा रही है. चूंकि अब बिग बॉस 12 खत्म होने 3 हफ्ते का ही वक्त बचा है, इसलिए इस हफ्ते या फिर अगले हफ्ते कंटेस्टेंट्स को डबल इविक्शन का झटका लग सकता है. हालांकि घर की कैप्टन होने की वजह से सुरभि राणा इस हफ्ते और अगले हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बची रहेंगी. सुरभि राणा ने पिछले हफ्ते घर की कैप्टेंसी के साथ टिकट टू सेमीफाइनल भी हासिल कर लिया था.
Family Special Task is Done Yesterday So from Today In #BB12 House, Race to Finale Begins Nomination Task will be Done Today RT🔃 Excited And Predict ur Nominated Contestants (#SurbhiRana is SAFE as Fizz Captain)#BiggBoss_Tak #BiggBoss12
— #BiggBoss_Tak (@Biggboss_Tak1) December 10, 2018
वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में मेघा और जसलीन के बाहर होने के बाद अब बिग बॉस के घर में कुल 8 सदस्य बचे हैं. इन 8 सदस्यों में से किन्हीं पांच कंटेस्टेंट्स को ही फिनाले वीक में जगह मिलेगी. फिनाले वीक के दौरान मीडवीक इविक्शन की वजह से 4 कंटेस्टेंट्स ही ग्रेंड फिनाले में जगह बना पाएंगे.
Bigg Boss 12: लंबी जुदाई के बाद शोएब से मिलीं दीपिका, आंखों से बहने लगे आंसू