टीवी कलाकार हिना खान और कुशाल टंडन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. हिना ने कहा, "यह एक दिचलस्प स्क्रिप्ट है और मैं जानती थी कि इस तरह का किरदार शुरू से ही निभाने की मेरी ख्वाहिश रही है. इसकी स्क्रिप्ट को शुरू से अंत तक इंजॉय किया और मेरे लिए किसी किरदार के साथ न्याय करने के लिए उसमें ढलना जरूरी है."


वहीं, कुशाल ने कहा कि टेक हॉरर बेहद दिलचस्प विधा है और वह इस फिल्म के लिए जी5 के साथ काम करने का मौका पाकर शुक्रगुजार हैं.


देबात्मा मंडल निर्देशित फिल्म में अदिति आर्य और ऋषभ सिन्हा भी हैं.


इस फिल्म के अलावा हिना डिजिटल स्पेस में अपने आगाज़ को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में 'डैमेज 2' वेब सीरीज के माध्यम से डिजिटल दुनिया में कदम रखा है, वहीं अगले महीने वह विक्रम भट्ट की 'हैक्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.


बीते सालों में टेलीविजन पर स्टार की छवि स्थापित करने के बाद उन्हें लगता है कि उनका करियर सही रास्ते पर है. मुंबई में 'डैमेज 2' के एक प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान हीना ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं सही रास्ते पर हूं, क्योंकि मैं हमेशा कहती हूं कि एक गुलदस्ता या विविधता होनी चाहिए, जिसे मैं अपने दर्शकों के सामने पेश करना चाहूंगी. इसलिए मेरी कोशिश रहेगी कि मैं सिर्फ टेलीविजन या फिल्मों से नहीं चिपकी रहूं."


'डैमेज' एक साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा है. इसके पहले सीजन में प्रमुख भूमिका में अमृता खानविलकर थीं, जिन्होंने एक सीरियल किलर की अपनी भूमिका के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी.


इस सीरीज के निर्देशक एकांत बबानी हैं और यह हंगामा प्ले पर 14 जनवरी से स्ट्रीम की जा रही हैं.