एकता कपूर जी टीवी पर शुरू कर सकती हैं सुपरहीरो की सीरीज, हो सकती है हल्क से इंस्पायर्ड?
सुपरहीरो हल्क एवेंजर्स सीरीज में सबसे पसंदीदा पात्रों में से एक रहा है. लोग इस किरदार की मासूमियत और शक्तियों के फैन हैं
एकता कपूर उन निर्माताओं में से एक हैं जो हमेशा कुछ नया और चुनौतीपूर्ण करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सुपरनैचुरल सीरीज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. उनके ये शो आए दिन टीआरपी चार्ट में कामयाबी दर्ज करते आए हैं. अब यह सुनने में आया हैं कि एकता ज़ी टीवी के लिए एक सुपरहीरो सीरीज को बनाने के प्लान में हैं. जी टीवी पर एकता के पास पहले से ही शानदार शो - कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य है जो सफलतापूर्वक चल रहे हैं. अब चैनल अपने कंटेन्ट के साथ सुपरहीरो की सीरीज को एक्सपेरिमेंट करने के लिए इच्छुक है.
एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल पिंक विला से सूत्र ने बताया, “शो की चर्चा अभी शुरूआती स्तर पर है. इसके लिए स्क्रिप्टिंग जारी है और ऑडिशन चल रहे हैं. निर्माता और चैनल भारतीय दर्शकों के लिए कुछ सुपरहीरो कहानी लाना चाहते हैं, जो जाहिर तौर पर हल्क जैसे सुपरहीरो से इंसपायर्ड हो.” हल्क एवेंजर्स सीरीज में सबसे पसंदीदा पात्रों में से एक रहा है.
यदि एकता कपूर ऐसे प्रोजेक्ट्स को प्लान करेंगी तो ये जाहिर तौर पर बड़े पैमाने पर मुहिम शुरू की जाएगी. दूसरी तरफ, कलर्स टीवी पर भी एक सुपरहीरो शो के आने का प्लान किया जा रहा है, जिसमें शिविन नारंग मुख्य भूमिका में होंगे.
एकता के ज़ी टीवी के साथ जुड़ाव की बात करें तो उनके दोनों शो कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप के शो में शुमार रहते हैं. जहां कुमकुम भाग्य ने लगभग पांच साल पूरे किए, वहीं कुंडली भाग्य ने हाल ही में 500 एपिसोड पूरे किए.