सोनी टीवी के मशहूर सीरियल 'CID' के बंद होने की खबर जान दर्शक थोड़े मायूस जारूर होंगे, मगर सोनी चैनल का मशहूर शो 'आहट' नौ साल बाद वापस से चैनल पर दिखाया जाएगा. शो के लिए कास्ट को फाइनल कर दिया गया है. इस सीरियल के आने से दर्शकों की खुशी में थोड़ा इजाफा तो जरूर होगा.


द फायरवर्क्स प्रोडक्शंस सीरीज ने 1995 में इस सीरियल को लॉन्च किया था, यह सीरियल दर्शकों में काफी हिट साबित हुआ. शो के छह सक्सेसफुस सीजन के बाद अब सातवां सीजन पाइपलाइन में है. इंडिया फोरम की रिपोर्ट की मानें तो यह शो 2019 में के शुरूआती दिनों में ही सोनी टीवी पर दस्तक देने वाला है.


इस सीरियल से बहुत से लोगों की यादें जुड़ी हैं क्योंकि यह उस दौर का सीरियल है जिस दौरान केबल टीवी भारत में अपना पैर जमा रहा था. सोनी टीवी की लोकप्रीयता में इस सीरियल का अहम हाथ रहा है. तमाम सीरियल के बीच एक हॉरर सीरियल होने की वजह आहट को काफी लोकप्रियता मिली थी.


दया नहीं तोड़ेगा दरवाजा, 'सीआईडी' नहीं करेगी किसी भी मामले की जांच


बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान ड्रग्स मामले में हुए गिरफ्तार, बरामद हुईं 8 नशे की गोलियां