KKK 13: बिग बॉस 16 के बाद से ही दर्शकों में ये जानने को लेकर खासा उत्साह है कि इस बार कौन से सितारे कलर्स टीवी के शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने वाले हैं. बिग बॉस 16 की पॉपुलर कंटेस्टेंट प्रियंका चहर चौधरी के इस शो से जुड़ने की खासी चर्चाएं थी, लेकिन उन्होंने अचानक शो से ना जुड़ने की बात कहकर सभी को हैरान कर दिया. अब खतरों के खिलाड़ी 13 में आने से एक और सितारे ने मना कर दिया है. शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन को इस शो का ऑफर मिला था जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. खबरों की मानें तो अध्ययन को इस शो के लिए अच्छी खासी फीस भी मिल रही थी फिर भी उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.


इस वजह से अध्ययन सुमन नहीं बन पाए शो का हिस्सा
अध्ययन सुमन ने ई-टाइम्स को बताया, 'ये एक बड़ा ऑफर था. मुझे खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट में सबसे ज्यादा फीस मिल रही थी. मैं रोहित सर के सात काम करना मिस करूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे ये अगले साल करने को मिले.' बता दें कि अध्ययन सुमन के पास एक ओटीटी सीरीज का ऑफर है जिसके कारण वो इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि उन्हें इसका खासा दुख है.


ये कंटेस्टेंट बनेंगे हिस्सा
कुछ समय पहले इस शो का ऑफर प्रियंका चहर चौधरी ने भी ठुकरा दिया है. पहले प्रियंका इस शो के लिए खासा एक्साइटेड थीं हालांकि बाद में किसी कारण उन्होंने इस शो से अपना नाम वापस ले लिया. फिलहाल 'खतरों के खिलाड़ी 13' से जुड़े जो कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं उनमें शिव ठाकरे, अंजलि अरोड़ा, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा और सुम्बुल तौकीर का नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor: मां श्रीदेवी की वजह से 8 साल तक जाह्नवी कपूर ने गलत लिखा अपना नाम, बोलीं- 'मेरी पूरी जिंदगी झूठ है'