टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इन दिनों कलर्स के शो 'नागिन 3' में लीड रोल निभा रही हैं. इस शो में प्रमुख भूमिकाओं में सुरभी ज्योति और अनीता हसनंदानी भी हैं. इस साल अभिनेत्री ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' में एक बोल्ड किरदार निभाया था. करिश्मा इस फिल्म में विकी कौशल की गर्लफ्रेंड 'पिंकी' के रूप में नजर आईं थी, एक सीन के लिए ही सही रणबीर और करिश्मा की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी सराहा था.

बहरहाल, रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद करिश्मा तन्ना ने रणवीर सिंह के साथ भी काम करने जा रही हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रणवीर सिंह के साथ चंद सेल्फी शेयर किया था. हालांकि, उन्होंने बाद में यह पोस्ट हटा दिया. बताया जा रहा है कि करिश्मा को रणवीर सिंह के साथ एक एड फिल्म में देखा जाने वाला है.








हाल ही में, संजू में रणबीर कपूर और करिश्मा तन्ना के ऊपर फिल्माया गया सॉग्स 'मुझे चांद पे ले चलो' का वीडियो रिलीज किया गया था.