नई दिल्ली: इन दिनों ऐसा लग रहा है कि कपिल शर्मा की मुश्किलें उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही हैं. सुनील ग्रोवर के साथ 16 मार्च को प्लेन में हुए कथित झगड़े के बाद कपिल की मुश्किलों को मानों लॉन्च पैड मिल गया हो. शो की गिरती टीआरपी के बीच एक दिन कपिल शर्मा की अचानक तबीयत भी खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.


हालांकि कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी में पिछले दिनों काफी उछाल देखने को मिला था. जिसकी बदौलत कपिल का शो टीआरपी की टॉप 5 शो की लिस्ट में शुमार हो गया.


मगर ऐसा लग रहा है कि अब देर हो गई है. जी हां, ऐसी खबरें हैं कि सोनी टीवी अपने स्लॉट्स में कुछ बदलाव करने का मन बना रहा है. इसके पीछे एक बड़ा कारण ये बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन का क्विजगेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 9 वापस आ रहा है. इस लिहाज ये शो किसी ना किसी शो को रिप्लेस जरूर करेगा.


ऐसा बताया जा रहा है द कपिल शर्मा शो की गिरती टीआरपी को देखते हुए चैनल भविष्य में कपिल का शो बन्द कर सकता है. जिसकी जगह केबीसी का टेलीकास्ट किया जा सके.