नई दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े सितारों को टीवी का छोटा पर्दा हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करता रहता है. फिर चाहें वो बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन हों या फिर 'बादशाह' शाहरुख खान. इन बड़े स्टार्स में सुपरस्टार सलमान खान का भी नाम शुमार है जिनके टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लिए दर्शक पूरे साल अपनी आंखें इंतजार में बिछाए रहते हैं.


इन बड़े स्टार्स के बाद अब एक और बड़े बॉलीवुड स्टार की बारी आई है जो टीवी पर दिखाई देने वाला है. लगातार कई फिल्में अपने बूते हिट करा चुके 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार मशहूर लाफ्टर शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से टीवी पर वापसी करने वाले हैं!


'ख़तरों के खिलाड़ी' और 'डेयर टू डांस' में शिरकत करने के बाद अक्षय कुमार अब कॉमेडी के सहारे टीवी पर दर्शकों को इंटरटेन करते नजर आएंगे. ऐसी ख़बरें हैं कि अक्षय कुमार 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के मेन जज की भूमिका में नजर आएंगे.


'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' दरअसल वही शो है जिसके पिटारे से आज के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुनील पाल, सुदेश लहरी और राजू श्रीवास्तव जैसे नाम निकले थे.