टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो अर्शी ने कथित तौर पर कहा है कि उन्हें पार्टी से जुड़ने के लिए कांग्रेस से प्रस्ताव मिला और इस तरह से वह सहमत हो गईं.
शिल्पा और अर्शी से पहले विवादों में घिरी रहने वाली बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत ने भी राजनीति में हाथ आजमाया था मगर उन्हें किसी तरह की कोई कामयाबी नहीं हासिल हुई थी.
अर्शी ने बिग बॉस 11 में रहने के दौरान बहुत से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. अभिनेत्री लगातार अपने बयानों टेलीविजन निर्माता और होस्ट विकास गुप्ता के खिलाफ आरोपों के चलते खबरों में रहती हैं.
अर्शी के राजनीति से जुड़ने पर आप अपनी क्या प्रतिक्रिया देंगे? हमें कमेंट में बताएं.