एक्ट्रेस हिना खान पिछले कई दिनों से मुंबई से बाहर अपने कुछ आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही थी. जहां उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली.इसके बाद हिना तुरंत मुंबई वापस लौट आई. लेकिन इसे किस्मत की मार ही कहो कि हिना को घर वापस आते ही कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया.जिसकी वजह से उन्हें खुद को क्वारंटीन करना पड़ा. और पिता के जाने का दुख वो अपनी मां के साथ मना भी नहीं पाई. अब हिना ने अपनी इसी लाचारी को फैन्स के साथ शेयर किया है.


हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा – बेबस बेटी


हिना ने अपनी एक मास्क लगाए हुए फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो काफी उदास नजर आ रही है. फोटो के साथ हिना ने एक भावुक कर देना वाला मैसेज भी लिखा है. हिना ने लिखा कि, एक बेबस बेटी, जो अपनी मां का साथ तब नहीं दे पा रही, जब उन्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है. मेरे लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है, बहुत ज्यादा मुश्किल सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि बुरा वक्त नहीं, मजबूत लोग लंबा टिकते हैं और मैं हमेशा अपने पापा की स्ट्रॉन्ग गर्ल रहूंगी.



घर आते ही कोरोना संक्रमित हो गई थी हिना


वहीं इसस पहले हिना खान ने सोशल मीडिया पर ही सभी को अपने कोरोना पॉजिटीव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, मेरे परिवार के इस बेहद मुश्किल इस वक्त में मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं. और डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को होम क्वांरटीन कर लिया है और सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन कर रही हूं. मैं उन सभी लोगों को ये कहना चाहती हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए है, प्लीज  वो भी अपना कोविड टेस्ट करवा लें. हिना ने आखिर में लिखा कि, मुझे आप सभी की दुआओं की जरूरत है, सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.


ये भी पढे़ं-


‘राधे’ में दिशा पटानी को किस करने पर उठे विवाद को लेकर बोले Salman Khan , 'फिल्म में दोनों हमउम्र लग रहे हैं’


वैक्सीन की बर्बादी पर भड़कीं कंगना रनौत, देश के लोगों पर ऐसे जाहिर किया गुस्सा