Tunisha Sharma Death: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. चूंकि एक्ट्रेस ने सीरियल के सेट पर खुदकुशी की है. जिस वजह से वहां काम करने वाले काफी सहमे हुए हैं. उन्होंने सिक्योरिटी पर भी सवाल उठाया है. इस बारे में मीडिया से ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने बात की और बतााया कि तुनिशा की मौत के बाद वहां सेट पर मौजूद लोग डरे हुए हैं. लोगों का मानना है कि इस केस में जरूर कुछ सुराग छिपे हैं और जांच करने पर बहुत कुछ सामने आएगा. सुसाइड केस को लेकर उन्होंने एसआईटी की मांग भी की है.


तुनिशा शर्मा ने शनिवार 24 दिसंबर को शो के सेट पर ही खुदकुशी कर ली थी. एक्ट्रेस ने को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाई थी, जिसे लेकर शीजान खान के ऊपर शक और गहरा गया है. तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. शीजान खान को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. 


पूछताछ के दौरान, शीजान ने तुनिषा के साथ रिश्ते में होने की बात स्वीकार की और खुलासा किया कि उसने धर्म के अंतर और उम्र के अंतर के कारण ब्रेकअप का फैसला लिया. उसने यह भी कहा कि श्रद्धा वलकर मामले के बाद देश जो कुछ झेल रहा था, उससे वह बहुत परेशान था और इसलिए उन्होंने ब्रेकअप का फैसला लिया.


आज होने वाला है अंतिम संस्कार


ऐसा लगता है कि ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं थीं और इसलिए तुनिषा परेशान थीं और उन्होंने यह कदम उठाया. आज मुंबई में होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार होगा. तुनिषा के अंतिम संस्कार में देरी इसलिए हुई क्योंकि एक्ट्रेस के घरवाले उनकी मौसी के लंदन से आने का इंतजार कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा की सुसाइड से अंकित गुप्ता को लगा शॉक, डिप्रेशन पर बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट ने कही ये बात