बीते रोज कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है. लोग सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि वो इस हरकत के लिए पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाए. इस आंतकी हमले को लेकर जब 'द कपिल शर्मा शो' के जज और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों ने निंदा करते हुए इसे एक कायरतापूर्ण हरकत बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.'


सिद्धू के इस बयान के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने कपिल शर्मा और सोनी टीवी से मांग कि की तुरंत ही नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शो से हटा दें नहीं वो तो 'द कपिल शर्मा शो' का बॉयकॉट करेंगे. एक यूजर ने लिखा कि सिद्धू को तुरंत हटा दें वरना मेरा परिवार और शहर अपना शो देखना बंद कर देगा.

















बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दोपहर 3.37 बजे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल यानि सीआरपीएफ के काफिले पर बीते चंद सालों का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 जांबाज जवान शहीद हो गए. कई घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है जिनका इलाज किया जा रहा है.


इस हमले के बाद भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव ने भी एकजुटता व्यक्त की है और संयुक्त रूप से आतंकवाद के खतरे का सामना करने का संकल्प जताया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और हमले के पीछे के लोगों को न्याय के दायरे में लाने की अपील की.


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


Pulwama Attack: सरकार का बड़ा फैसला, पाक से छीना गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा