दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र की बेटी और डेली सोप क्वीन एकता कपूर के घर खुशियां आई हैं. भाई तुषार कपूर की तरफ से सरोगेसी के जरिए बेटे लक्ष्य कपूर का स्वागत करने के लगभग तीन साल बाद बहन एकता कपूर भी अपने भाई की राह पर चल पड़ी हैं.


जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है! एकता कपूर जिन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी ज़िंदगी की' जैसे कई हिट शो को बनाया है, वह अब एक मां हैं. हालिया रिपोर्ट्, की मानें तो एकता कपूर ने सरोगेसी के माध्यम से अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है.


मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, "43 साल की एकता सरोगेसी के माध्यम वह एक बच्चे की मां बनी हैं; बच्चा 27 जनवरी को पैदा हुआ. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और जल्द ही घर लाया जाएगा."


यह वाकई कपूर परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.


बता दें एकता के छोटे भाई और बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने भी साल 2016 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. लगता है बहन एकता कपूर भी उनसे प्रेरित हुईं और अपनी जिंदगी में एक बच्चे का स्वागत किया.





एकता कपूर देश के सबसे सफल निर्माताओं में से एक हैं. लंबे समय तक चलने वाले कई सफल टीवी शो करने के बाद एकता ने बॉलीवुड में भी अपने लिए एक खास जगह बनाई है. उन्होंने 'उड़ता पंजाब', 'वीरे दी वेडिंग', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी लीक से हटकर फिल्में बनाईं. 'लुटेरा', 'एक विलेन' जैसी फिल्में उनके बेहतरीन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. डिजीटल प्लेटफॉर्म को लेकर एकता काफी उत्साहित हैं और ऑल्ड बालाजी जैसा शानदान विक्लप भी दिया है.


एकता कपूर एबीपी न्यूज़ की तरफ से हार्दिक बधाई!