अक्षय कुमार के साथ किया काम, फिर एक शो से बनीं स्टार, अब एक्टिंग को टाटा कहकर ये कर रही हैं एक्ट्रेस
Tv Star: इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म से की थी. उसके बाद ये टीवी की क्वीन बन गईं. अब एक्टिंग छोड़कर ये काम कर रही हैं.
Tv Star Who Become Therapist: कई टीवी एक्ट्रेस इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. इनमें अदिति मलिक, कविता कौशिक शामिल हैं. अच्छे प्रोजेक्ट्स ना मिलने की वजह से इन एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री छोड़ दी थी. कुछ एक्ट्रेसेस ने दूसरा प्रोफेशन चुन लिया है तो कुछ अभी भी काम ढूंढ रही हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस है जिन्होंने टीवी छोड़ दिया और अब टीचर बनकर लोगों को सिखा रही हैं.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो एक शो से ही स्टार बन गई थीं और कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. वो अच्छा काम मिलने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं उसके बाद उन्होंने करियर बदलने के बारे में सोचा. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या सखुजा हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म से शुरू किया करियर
ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया में बैकग्राउंड डांसर से की थी. उसके बाद उन्होंने टीवी शो हैलो कौन? पहचान कौन, लिफ्ट करा दो होस्ट किया था. हालांकि उन्होंने अपनी एक्टिंग डेब्यू रिश्ता डॉट कॉम किया था. उसके बाद वो सास बिना ससुराल में काम किया था. इस शो से ऐश्वर्या स्टार बन गई थीं. उसके बाद वो कई सीरियल्स में नजर आईं. उन्होंने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 7 में भी हिस्सा लिया था.
View this post on Instagram
नहीं मिल रहा था काम
ऐश्वर्या ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास बीते एक डेढ़ सास से काम नहीं था. उन्होंने कहा- 'एक्टर्स फ्रीलांसर होते हैं और अगर हम किसी चीज़ के लिए मना कर देते हैं, तो हमें नहीं पता कि दो प्रोजेक्ट के बीच का समय कितना लंबा चलेगा. मैं भी इसी स्थिति से गुज़र रही थी और टीवी से भी कॉल आना बंद हो गए थे. यह मेरे लिए पूरी तरह से ड्राई फेज था. मुझे बस यह नहीं पता था कि क्या गलत हो रहा था. हर दिन जागना मुश्किल हो गया था क्योंकि मुझे कोई उद्देश्य नहीं सूझ रहा था.'
बन गईं थेरेपिस्ट
ऐश्वर्या के पति ने इस समय में उनका साथ दिया. उन्होंने आगे कहा- 'उन्होंने मुझे एक थेरेपिस्ट से बात करने के लिए कहा, जिसने मुझे यह कोर्स (थेरेपिस्ट बनने का) करने का सुझाव दिया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं इसमें अच्छी हो सकती हूँ. उन्होंने आगे कहा- जब मैं डाउट में थी, तो नाग ने मुझे कोर्स करने के लिए मोटिवेट किया और पांच दिन की वर्कशॉप के साथ शुरुआत की.'
ऐश्वर्या ने कहा- 'मैं पिछले दो सालों से थेरेपी पढ़ रही हूं और अब एक थेरेपिस्ट रूप में काम कर रही हूं, क्लाइंट्स ले रही हूं. मुझे पिछले महीने जून में अपना सर्टिफिकेशन मिला. मैं अब इस विषय में एक ट्रेनर हूं.'