बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे एजाज खान आए दिन विवादों को न्योता देते रहते हैं. खान अक्सर गलत कारणों से सुर्खियों में रहते हैं. एक साल से भी कम समय हुआ है, जब अभिनेता को अक्टूबर 2018 में नवी मुंबई के एंटी-नारकोटिक्स सेल की तरफ से एक होटल से गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान उनके कब्जे से आठ नशीली गोलियां मिली थीं और अब एक बार फिर से वह एक नए विवाद में उलझ गए हैं!

वाशी पुलिस ने एजाज खान और उनके बॉडीगार्ड्स को एक फैशन शो में दो लोगों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फैशन शो के निर्देशक और एक मॉडल ने उसके खिलाफ वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.

पुलिस के अनुसार, 20 अप्रैल 2019 को नवी मुंबई के वाशी में सिडको ऑडिटोरियम में इंडिया डिज़ाइन वीक नाम से एक फैशन शो का आयोजन किया गया था, जिसमें अभिनेता एजाज खान को भी आमंत्रित किया गया था. सूत्रों के मुताबिक अपने लिए अलग चेंजिंग रूम नहीं मिलने से एजाज खान नाराज हो गए.

भड़के हुए एजाज खान ने कथित तौर पर महिला मॉडल को तंग करना शुरू किया और अश्लील गाने गाए. एक कदम आगे बढ़ते हुए खान ने फैशन शो के निर्देशक को भी मारा और एक पुरुष मॉडल दोनों को घायल कर दिया.

वाशी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल देशमुख ने एक मशहूर अखबार से बात करते हुए कहा, "हमें एजाज खान के बारे में शिकायत मिली है और हमने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. हमारी टीम को आगे की जांच और कानूनी प्रक्रियाओं के लिए उनके यहां भेज दिया गया है."