जेल से निकलने के बाद Ajaz Khan का समीर वानखेड़े पर फूटा गुस्सा, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बोले- सब कर्मों का खेल!
Ajaz Khan On Wankhede: ड्रग्स मामलें में एजाज खान को साल 2021 में मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े की टीम ने गिरफ्तार किया था. दो साल बाद एक्टर अब रिहा हुए हैं. एक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई भी दी.
![जेल से निकलने के बाद Ajaz Khan का समीर वानखेड़े पर फूटा गुस्सा, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बोले- सब कर्मों का खेल! Ajaz Khan On What Is Happening To Sameer Wankhede Is His Karma Says Bigg Boss Ex Contestant Know More Details जेल से निकलने के बाद Ajaz Khan का समीर वानखेड़े पर फूटा गुस्सा, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बोले- सब कर्मों का खेल!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/0df857268fa7083da7e6ba542e320bd31684940067943711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajaz Khan On Sameer Wankhede: एजाज खान ने नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर तंज कसा है. एक्टर ने कहा है कि आज समीर वानखेड़े अपने किए की सजा भुगत रहे हैं. दरअसल, समीर वानखेड़े की टीम ने एजाज को साल 2021 में मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया था. उस वक्त ड्रग्स लेने और इसकी पैडलिंग करने वालों के खिलाफ वानखेड़े ने सर्च अभियान छेड़ा था. इस दौरान कई सेलिब्रिटी से NCB ने कड़ी पूछताछ की थी.
26 महीने बाद जेल से बाहर आए एजाज खान
19 मई को जेल से बाहर आए एजाज खान ने समीर वानखेड़े को लेकर कहा कि उनके साथ जो हो रहा है वह उनके कर्मों की सजा है. एजाज ने 26 महीने जेल में बिताए ऐसे में एक्टर ने कहा कि उन्होंने जो दूसरों के साथ किया वो अब उनके साथ हो रहा है.
View this post on Instagram
'अपने कर्मों की सजा भुगत रहे वानखेड़े'
एचटी के मुताबिक- एक्टर ने कहा- 'समीर वानखेड़े अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं. उन्होंने जो दूसरों के साथ किया वही उन्हें वापस मिल रहा है.'बता दें, एक्टर का कहना है कि उन्होंने समीर वानखेड़े से उनपर रहम करने के लिए कहा था लेकिन समीर ने उस वक्त उनकी एक नहीं सुनी थी.
एजाज को प्रोफेशनली झेलना पड़ा तगड़ा नुकसान
एजाज ने बताया कि 26 महीने उन्होंने काफी नुकसान झेला है. उन्होंने बताया कि जेल में रहने के बाद अब वे कहीं भी सरवाइव कर सकते हैं. वे बिना एसी के भी रहना जान गए हैं. एक्टर ने कहा कि बस इन सब के बीच मेरा प्रोफेशनली बहुत नुकसान हो गया है.
ये भी पढ़ें : Uorfi Javed ने पहनी पत्थरों से बनी बिकिनी, हाई हील्स में दिखा ऐसा लुक कि फैन हो गए बिग बॉस के ये एक्स कंटेस्टेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)