Video: मीडिया से बात करते हुए फूटफूटकर रोने लगी एजाज खान की पत्नी, कहा- उनके साथ अन्याय हो रहा है
अभिनेता एजाज खान को शनिवार को सोशल मीडिया पर कथित सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले वीडियो अपलोड करने के मामले में मुंबई की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिस पर अब उनकी पत्नी मीडिया के बातचीत करते हुए फूटफूटकर रोने लगीं.
![Video: मीडिया से बात करते हुए फूटफूटकर रोने लगी एजाज खान की पत्नी, कहा- उनके साथ अन्याय हो रहा है Ajaz Khan wife cring in from of media talking about her husband said not only for muslim he will stand by for hindus and christians also Video: मीडिया से बात करते हुए फूटफूटकर रोने लगी एजाज खान की पत्नी, कहा- उनके साथ अन्याय हो रहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/20220126/pjimage-99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेता एजाज खान पर टिक-टॉक पर एक विवादित वीडियो की वजह से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस वीडियो के कारण अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब इस मामले पर एजाज की पत्नी एंड्रिया का रिएक्शन भी आ गया है. एजाज खान की पत्नी मीडिया से बातचीत करते हुए बुरी तरह रो पड़ी और उनकी मदद की मांग करने लगीं.
एजाज खान की पत्नी एंड्रिया ने रोते हुए, "मैं अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं क्योंकि लोग उनके खिलाफ जा रहे हैं. मेरे पति सभी क्रूरताओं के खिलाफ केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं, हिंदुओं के लिए, ईसाइयों के लिए भी आवाज उठाने वाले अकेले हैं. मेरे पति बिल्कुल अकेले हैं, इसलिए मैं कुछ कहना नहीं चाहती. मैं सिर्फ अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं, आप लोग जो कर रहे हैं वो अन्याय है."
VIDEO: 'गंदी बात 3' का लिफ्ट में फिल्माया जा रहा इंटीमेट सीन हुआ लीक, यहां देखिए वायरल क्लिप
एंड्रिया ने इसके आगे कहा, "आप लोग ये नहीं सोच रहे हैं कि उनका एक परिवार भी है. कितनी बार मैंने उन्हें बोलने से मना किया है. लोग उनके खिलाफ जा रहे हैं. बहुत सारे लोग उसे फंसा रहे हैं."
आपको बता दें कि अभिनेता एजाज खान को शनिवार को सोशल मीडिया पर कथित सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले वीडियो अपलोड करने के मामले में मुंबई की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एजाज खान को मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने 17 जुलाई को गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए (धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने) के तहत मामला दर्ज किया था.
अभिनेता ने नौ जुलाई को एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर दो वीडियो अपलोड किए थे. पहला वीडियो झारखंड में हुई कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने की घटना से संबंधित था. इसमें खान ने एक खास समुदाय के लोगों से कथित तौर पर एकजुट होने और बदला लेने को कहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)