Akanksha Puri ने अपने बर्थडे पर खुद को दिया ये खास तोहफा, एक्ट्रेस ने मीडिया में आकर किया खुलासा
Akansha Puri Birthday: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने रविवार देर रात अपना 35वां जन्मदिन मनाया. देखिए इस खास दिन पर उन्होंने खुद को क्या गिफ्ट दिया.
![Akanksha Puri ने अपने बर्थडे पर खुद को दिया ये खास तोहफा, एक्ट्रेस ने मीडिया में आकर किया खुलासा Akanksha Puri special gift to herself on her birthday actress revealed in the media Akanksha Puri ने अपने बर्थडे पर खुद को दिया ये खास तोहफा, एक्ट्रेस ने मीडिया में आकर किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/dfca68738546ebaa76e700f0aec8c8211693151847482618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akanksha Puri birthday bash: टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री आकांक्षा पुरी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 आकर हलचल मचा दी थी. लेकिन इस शो में एक्ट्रेस ज्यादा दिन टिक नहीं पाईं, हाल ही में रविवार देर रात एक्ट्रेस ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया. वहीं इस खास मौके पर उन्होंने खुद को एक खूबसूरत तोहफा दिया.
एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर खुद को दिया ये गिफ्ट
26 अगस्त को एक्ट्रेस ने एक शानदार बर्थडे पार्टी के साथ अपना 35वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने उस गिफ्ट का खुलासा किया जो उन्होंने इस साल खुद को दिया. आकांक्षा ने कहा- 'आज मैंने खुद को एक फ्लैट गिफ्ट किया. तो मैं बहुत खुश हूं. तो आज तो मेरे लिए डबल सेलिब्रेशन है.
बर्थडे पर आकांक्षा पुरी ने फैंस को कहा धन्यवाद
आगे आकांक्षा ने कहा कि आज के दिन मैं चाहती थी कि पेपर आ जाए और पेपर आ गए तो मैं बहुत खुश हूं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा, 'आप लोगो का आशीर्वाद है शायद जो मैं आज इतनी आगे बढ़ा रही हूं.
View this post on Instagram
जब आकांक्षा से पूछा गया कि उन्होंने अपने जन्मदिन के लिए क्या प्लान किया और बर्थडे कैसा रहा, तो उन्होंने कहा, 'बर्थडे प्लान तो कल से शुरू हुआ. कल पहले बेस्ट फ्रेंड के साथ डिनर था ये बहुत अच्छी शुरुआत हुई और पूरा वीक ही बहुत अच्छा रहा. आज 3 गाने हाथ में आए बड़े-बड़े या बहुत ही कुछ अनाउंसमेंट है लेकिन अभी मुझे अनाउंस करने से रोका हुआ है'.
लुक की बात करें तो आकांक्षा पुरी को ऑर्गन कैंडी रंग की ड्रेस पहने हुए देखा गया, जिसके साथ एक ब्रेसलेट और रिंग थी जो उनके लुक में और भी चार चांद लगा रही थी.
यह भी पढ़ें: लग्जरी कार से लेकर शानदार घर तक... देखें अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड Malaika Arora का लैविश लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)