Ravivar With Star Pariwar New Promo: खिलजी अवतार में अक्षरा ने किया खली-बली डांस, तो मंजुलिका बन इमली ने सबको डराया
Ravivar With Star Pariwar: इस रविवार रात 8 बजे ये शो आएगा जिसमें टीवी के सभी शोज के कलाकार शामिल होंगे. अनुपमा, इमली, गुम हैं किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है समेत सभी शोज की कास्ट मस्ती करती नजर आएगी.
![Ravivar With Star Pariwar New Promo: खिलजी अवतार में अक्षरा ने किया खली-बली डांस, तो मंजुलिका बन इमली ने सबको डराया akshara pranali rathod as khilji and imlie Sumbul Touqeer as manjulika on ravivar with star pariwar watch funny promo video Ravivar With Star Pariwar New Promo: खिलजी अवतार में अक्षरा ने किया खली-बली डांस, तो मंजुलिका बन इमली ने सबको डराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/e59f3a6e809f5704c9c96eed4832e38f1657959838_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravivar With Star Pariwar New Promo: टीवी पर जल्द रविवार विद स्टार परिवार शो आने वाला है. इस शो में स्टार प्लस के सभी सितारें एक-साथ जमा होंगे और जमकर धमाल मचेगा. शो में टीआरपी की लिस्ट और दर्शकों की पसंद के डेली सोप और किरादों को अवॉर्ड्स भी दिये जाएंगे. शो के कई प्रोमो और वीडियो जारी किये गये हैं जिससे फैंस में लगातार एक्साइटमेंट और बढ़ती जा रही है. अब रविवार विद स्टार परिवार का नया प्रोमो (Ravivar With Star Pariwar New Promo) जारी हुआ है जिसमें अक्षरा बहू यानि अभिनेत्री प्रणाली राठौर (Pranali rathod) खिलजी अवतार में खली-बली डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं इमली (Ilmie) ने मंजुलिका बनकर सबको डरा दिया है.
इस रविवार ये शो आएगा जिसमें स्टार प्लस के सभी शोज के कलाकार शामिल होंगे. अनुपमा, इमली, गुम हैं किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है समेत सभी शोज की कास्ट मस्ती करती नजर आएगी.
शो के नये प्रोमो वीडियो में इमली की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) मंजुलिका बनकर स्टेज पर आती हैं और मेरे ढोलना पर थिरकने लगती हैं. इस अवतार में इमली काफी खूबसूरत चुड़ैल लग रही हैं. वहीं अक्षरा यानि प्रणाली राठौर ने खिलजी अवतार धारण किया है. उन्हें कोई पहचान नहीं पाता. अक्षरा, खली-बली डांस करके सबको चौंका देती हैं. जब लोगों को पता चलता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता कि है अक्षरा है तो सब दंग रह जाते हैं. इसके बाद इमली और अक्षरा जमकर मस्ती करती हैं.
View this post on Instagram
रविवार विद स्टार परिवार (Ravivar with Star Pariwar)' कल संडे को 8 बजे टेलिकास्ट होगा. शो में रणबीर कपूर, अभिनेत्री वाणी कपूर (Vani Kapoor) के साथ फिल्म शमशेरा का प्रचार करने आएंगे.
View this post on Instagram
'अनुपमा' जैसे सुपरहिट शो की अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) रणबीर कपूर के साथ डांस करती दिखेंगी. अनुपमा और (Rnabir Anupamae) की डांस और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अनुपमा पर्पल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर कुर्ता-जींस पहने हैं. अनुपमा स्टार रूपाली ने जी हुजुर के हुक स्टेप्स को बखूबी कॉपी किया.
आपको बता दें कि इससे पहले भी रणबीर कपूर, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) से बेबी को संभालने की टिप्स लेते हुए नजर आएंगे. रणबीर जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इसलिए अनुपमा ने उन्हें सबसे अच्छे पिता बनने की सीख दीं. रविवार विद स्टार परिवार के स्टेज पर, काव्या यानि मदालसा शर्मा रणबीर कपूर के सामने गंगूबाई बनकर ढोलिणा पर थिरकेंगी, शो में पांड्या स्टोर और बन्नी चाउ की कास्ट भी मस्ती करती नजर आएगी.
अनुपमा ने उतारी रणबीर और वाणी कपूर की नजर, Star Parivaar ने ऐसे किया 'शमशेरा' स्टार का ग्रैंड वेलकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)