Bigg Boss OTT: कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) अब काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में एलिमिनेशन का दौर भी जारी है. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) शो से एलिमिनेट हुए थे. वहीं, शो से एलिमिनेट होने के बाद अक्षरा सिंह ने शो के होस्ट करण जौहर पर भेदभाव का आरोप लगाया है. 


बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूछे गए सवाल को लेकर कह रही हैं कि जिन लोगों ने ऑडियंस बनकर सवाल पूछे, वे 'बिग बॉस ओटीटी' की टीम के ही लोग थे. वो कोई ऑडियंस नहीं थी, उन लोगों का चेहरा जाना-पहचाना था.


उन्होंने आगे कहा, "मैं एकदम से ब्लैंक हो गई कि ये क्या हो रहा है. जब अचानक से आप पर कोई चढ़ने लगे तो लगता है कि मैंने तो कुछ किया नहीं. उन्होंने कहा मैं यही सोच रही थी कि मैंने तो ऐसा कुछ किया नहीं तो फिर ऐसा क्यों हो रहा है. "




इस वजह से अक्षरा को मांगी पड़ी माफ़ी 


शो से एक साथ मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह के एलिमिनेशन की खबर सुन हर कोई शॉक्ड है और फैंस उनको वापस शो में लेने की मांग भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि 'रविवार के वार' एपिसोड में शो के फैंस द्वारा घरवालों को कुछ सवाल पूछे गए. सबसे पहले फैंस ने अक्षरा से सवाल किया. दरअसल अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन की ‘बॉडी शेमिंग’ करते हुए उनके ऊपर भद्दी टिप्पणी की थी. फैंस और करण जौहर के निशाने पर आने के बाद अक्षरा ने हाथ जोड़कर सबके सामने माफी मांगी.