KBC 13: टीवी के फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन (KBC 13) चल रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. मंगलवार को तीन सवालों के जवाब देकर जोधपुर के अक्षय ज्योत रतनू हॉट सीट पर बैठे. अक्षय बीते 7 सालों से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने हॉट सीट पर बैठने के बाद शानदार गेम खेला. वह इस शो से 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर गए. 


 अक्षय ज्योत रतनू 12 लाख 50 हजार रुपये से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे सके. इस सवाल के जवाब के लिए उन्हें एक लाइफ लाइन 50-50 भी लेनी पड़ी. लेकिन कंफर्म ना होने की वजह से उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया.


अमिताभ बच्चन ने दी शुभकामनाएं 


गेम क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अक्षय शुरू से ही शानदार खेल रहे थे. हालांकि, बीच के कुछ सवालों में उन्हें लाइफलाइन लेनी पड़ी. अक्षय ने बताया कि वह बीते 7 सालों से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं. 



12 लाख 50 हजार के लिए पूछा गया ये सवाल 


12 लाख 50 हजार के लिए उनसे सवाल पूछा गया, 'माना जाता है कि चिकित्सा से संबंधित सामान ‘गीज’ का नाम इनमें से किस स्थान पर पड़ा है? इस सवाल के चार विकल्प दिए गए जो इस प्रकार हैं-  A.) गाजिवांटेप, B.) गाजीपुर, c.) गाजा, D.) गाजियाबाद. इस सवाल का सही जवाब है-  (C) गाजा.


अक्षय को गाजा सही लग रहा था लेकिन वह रिस्क नहीं लेना चाहते थे. यही वजह थी कि उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया.


ये भी पढ़ें :-


Ayushmann Khurana के बर्थडे पर पत्नी Tahira Kashyap ने ताजा की पुरानी यादें, ज्वैलरी शॉप के लॉन्च पर दिखा Mira Rajput का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें


Shehnaaz Gill News: Sidharth Shukla की मौत से टूट चुकी हैं शहनाज गिल, बेटी की खुशी के लिए अब पिता ने किया ऐसा काम