अक्षय की OMG 2 से परेश रावल की पत्नी का ये है कनेक्शन, फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी कर चुकी हैं काम, स्टाइल भी है सुपरहिट
OMG 2 Sawroop Sampat: परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत दमदार एक्ट्रेस तो हैं ही वहीं वे ओएमजी 2 की प्रोड्यूसर भी हैं. उनका टीवी से भी गहरा कनेक्शन रहा है साथ ही स्टाइल के मामले में भी वे काफी आगे हैं.
Sawroop Sampat TV Connection: अक्षय कुमार स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 का दमदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया. इस फिल्म के पहले प्रीक्वल में परेश रावल और अक्षय कुमार की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. हालांकि सीक्वल में परेश की जगह पंकज त्रिपाठी और अक्षय की जोड़ी दिखाई देगी.
खास बात ये है कि परेश तो ‘ओएमजी 2’ से नहीं जुड़ पाए हैं लेकिन उनकी पत्नी स्वरूप संपत रावल का इस फिल्म से कनेक्शन है. दरअसल स्वरूप ‘ओएमजी 2’ की प्रोड्यूसर में से एक है. वैसे बता दें कि स्वरूप एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से की थी और फिर छोटे पर्दे पर भी उन्होंने कई सीरियल में काम किया और जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की.
स्वरूप संपत ने कई टीवी सीरियल में किया है काम
1979 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली स्वरूप संपत ने टीवी के कई शो में काम किया. उन्होंने 1984 मे आए सीरियल ये जो है जिंदगी में रेनू के किरदार में घर-घर पहचान बना ली थी. इसके अलावा स्वरूर ने ये दुनिया गजब की, ऑल द बेस्ट, देवीजी, बीवी जो बीवी साला रे साला, शांति, जिंदगी इन शॉर्ट जैसे सीरियल्स में भी काम किया.
View this post on Instagram
स्टाइल में भी आगे हैं स्वरूप संपत रावल
परेश रावल की पत्नी और एक्ट्रेस व प्रोड्यूसर स्वरूप संपत स्टाइल के मामले भी काफी आगे हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. जिन्हें फैंस काफी लाइक करते हैं.
View this post on Instagram
स्वरूप ने कई बॉलीवुड फिल्में भी की
स्वरूप ने बड़े पर्दे पर भी कई फिल्मों में काम किया. रूप साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म 'करिश्मा' में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने बिकिनी सीन्स को लेकर काफी सुर्खी बटोरी थी. इसके अलावा वे 'नरम गरम' (1981), 'हिम्मतवाला' (1983) 'साथिया' (2002), सप्तपदी (2013) और 'की एंड का' (2016) जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार अदा निभा चुकी हैं.
‘ओएमजी 2’ की प्रोड्यूसर स्वरूप फिलहाल दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं. वे कई किताबे भी लिख चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Nitin Desai Death: कैसे हुई नितिन देसाई की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा