नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कहने वाले कॉमेडियन अली असगर का कहना है कि वो इस शो को बहुत मिस करते हैं. अब तक यह माना जा रहा था कि अली असगर, कपिल-सुनील विवाद के कारण शो से अलग हो गए हैं. लेकिन पहली बार अली असगर ने खुद शो से अलग होने की वजह बताई है.


'द कपिल शर्मा शो' में 'नानी' का मशहूर किरदार निभाने वाले अली असगर कपिल-सुनील विवाद से बाद से ही इस शो का हिस्सा नहीं है. अली असगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो 'द कपिल शर्मा शो' से अलग होने की वजह बता रहे हैं.


अली असगर का कहना है, ''मैं 'द कपिल शर्मा शो' को बहुत मिस करता हूं, यहां काम करने अनुभव शानदार रहा है. लेकिन एक ऐसा समय आता है जब आप अपने करियर के बारे में सोचते हैं. शो में निभाए जा रहे मेरे किरदार में मैं कुछ भी नया नहीं कर पा रहा था. मेरे किरदार मैं कुछ नया करने का स्पेस भी नहीं बचा था, इसलिए मैंने शो से अलग होने का फैसला किया.''


हालांकि, अली असगर का कहना है कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच जो भी विवाद हुआ वह सही नहीं था और यह नहीं होना चाहिए था. आपको बता दें कि अली असगर जल्द ही कपिल शर्मा के राइवल रहे कृष्णा अभिषेक के साथ मिलकर नया शो लाने जा रहे हैं.


कृष्णा अभिषेक के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं अली असगर


'द कपिल शर्मा शो' से अलग होने के बाद अली असगर सुनील ग्रोवर के साथ लाइव इवेंट के जरिए अपने फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में अली असगर ने सलमान खान के 'सुपर नाइट विद ट्यूबलाइट शो' के स्पेशल शूट में हिस्सा भी लिया है. इससे पहले अली असगर सुनील ग्रोवर के साथ 'सबसे बड़े कलाकार' का हिस्सा भी बने थे.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट में लौटते वक्त कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं बने. अब तक ऐसा माना जा रहा था कि इसी विवाद के चलते अली असगर ने भी इस शो का अलविदा कहा है.


...तो कपिल शर्मा के शो में निभाए गए अपने इस किरदार को मिस कर रहे हैं सुनील ग्रोवर!