Tunisha Sharma Death: कल होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, किस वजह से हो रही है देरी?
Tunisha Sharma Suicide: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. इस बीच आइए जानते हैं कि पोस्टमार्टम होने के बाद भी किस वजह से एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में देरी हो रही है.
![Tunisha Sharma Death: कल होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, किस वजह से हो रही है देरी? Ali Baba Dastaan E Kabul actress Tunisha Sharma funeral on 27 december at mumbai Tunisha Sharma Death: कल होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार, किस वजह से हो रही है देरी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/8688ca1defc4d3644d6f712b82837ba51672024305628453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: 'अली बाबा- दास्तान ए काबुल' ( Ali Baba-Dastaan E Kabul) टीवी सीरियल फेम तुनिषा शर्मा की आत्महत्या ने हर किसी को हिला के रख दिया है. पिछले दो दिनों से लगातार तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस को लेकर सुर्खियां बनी हुई हैं. रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद भी तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किस वजह से तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में देरी हो रही है.
27 दिसंबर को होगा तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस होने के नाते तुनिषा शर्मा ने बहुत कम समय में अपनी कमाल की एक्टिंग की बदौलत फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. लेकिन इस 20 वर्षीय एक्ट्रेस का इस तरह से मौत को गले लगाना फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. शनिवार को सेट पर ही तुनिषा शर्मा ने फांसी लगाकर अपने जीवन की कहानी को समाप्त कर दिया. उसके बाद 25 दिसंबर को देर रात करीब 1:30 बजे तुनिषा का पोस्टमार्टम किया गया है.
ऐसे में 2 दिन करीब बीतने के बाद भी तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. दरअसल, तुनिषा शर्मा के अंतिम संस्कार में देरी की असली वजह है उनके परिवार के सदस्यों का आना बताई जा रही. तुनिषा की मौसी इंग्लैंड में रहती हैं, ऐसे में वहां से आने में उन्हें देरी हो रही है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में देरी हो रही है. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि तुनिषा शर्मा अपनी फैमिली में सबकी लाड़ली थी.
दम घुटने से हुई तुनिषा शर्मा की मौत
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस की पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस केस को लेकर मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने सूबे के वालिव पुलिस स्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि तुनिषा शर्मा की मौत दम घुटने (फांसी लगाने की वजह) से हुई है. हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है और एक्ट्रेस की आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने में छानबीन कर रही है. मालूम हो कि तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को हिरासत में ले लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)