Tunisha Sharma Death: '100 परसेंट लव जिहाद का है मामला,' शीजान खान को लेकर तुनिषा शर्मा के चाचा ने किया बड़ा दावा
Tunisha Sharma Suicide: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस के चाचा ने ये दावा किया है कि तुनिषा की मौत लव जिहाद की वजह से हुई है.
![Tunisha Sharma Death: '100 परसेंट लव जिहाद का है मामला,' शीजान खान को लेकर तुनिषा शर्मा के चाचा ने किया बड़ा दावा Ali Baba Dastaan E Kabul actress Tunisha Sharma uncle claims her death reason love jihad sheezan khan Tunisha Sharma Death: '100 परसेंट लव जिहाद का है मामला,' शीजान खान को लेकर तुनिषा शर्मा के चाचा ने किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/2955ac1eb2550d4cbea7f55d5cff64bf1672193382566453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death Case: 'अली बाबा-दास्तान ए काबुल' टीवी सीरियल के जरिए लोगों को भरपूर मनोरंजन करने वालीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड केस को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब तुनिषा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक पुलिस को इस मामले को लेकर लव जिहाद एंगल से अच्छी तरह से जांच करनी चाहिए. तुनिषा शर्मा के अंकल ने ये दावा किया है, उसकी मौत लव जिहाद की वजह से हुई है. मालूम हो कि तुनिषा के सुसाइड केस को लेकर उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.
तुनिषा के अंकल ने किया बड़ा दावा
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर उनके चाचा पवन शर्मा के बयान के बाद से नया मोड़ आ गया है. इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए पवन शर्मा ने बताया है कि- 'मेरा ऐसा मानना है कि ये 100 परसेंट लव जिहाद का मामला है. मैं चाहता हूं कि पुलिस इसकी स्पेशल तरीके से जांच करे, इतना ही नहीं पुलिस को हर अलग से इस केस की पूरी छानबीन करनी चाहिए. हम लोग नहीं जानते कि ये सुसाइड या और क्या है. हमारे पास कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है.'
इतना ही नहीं तुनिषा शर्मा के अंकल ने पुलिस को लेकर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि- 'पुलिस प्रशासन इस मामले को आत्महत्या करार दे रहा है, पहले पुलिस को इस मामले की पूरी जांच कर लेनी चाहिए, उसके बाद इसे सुसाइड या फिर कुछ कहना चाहिए, यहां तक मेरा अनुमान है अब तक पुलिस ने हमारे परिवार में से किसी के भी बयान नहीं लिए हैं.'
पुलिस ने खारिज किया था लव जिहाद का एंगल
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. जहां पुलिस शीजान से लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस के एक अधिकार ने जांच के बाद बताया कि- तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में लव जिहाद का कोई भी एंगल नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ये एक्ट्रेस की मौत फांसी लगाने की वजह से ही हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)