Tunisha Sharma Death Case: छोटे पर्दे के मशहूर शो अली बाबा दास्तान ए काबुल के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. शनिवार को सीरियल के सेट पर फांसी के फंदे पर लटकर तुनिषा शर्मा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुनिषा शर्मा ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्मों में भी काम किया है. साथ ही तुनिषा खुदकुशी मामले से जुड़े बड़े अपडेट्स की जानकारी भी हम आपको देंगे.
इन फिल्मों में तुनिषा ने किया काम
टीवी सीरियल के साथ-साथ तुनिषा शर्मा ने बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया था. तुनिषा शर्मा आखिरी बार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 में नजर आईं थी. इससे पहले तुनिषा ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म फितूर और बार-बार देखो में कैटरीना के बचपन का रोल अदा किया था. इतना ही नहीं हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 में भी बतौर बाल कलाकार तुनिषा शर्मा ने काम किया था. फिल्मों के अलावा तुनिषा शर्मा ने अली बाबा दास्तान ए काबुल, इंटरनेट वाला लव, हीरो- गायब मॉड ऑन और इश्क शुभान अल्लाह जैसे कई टीवी सीरियल किए.
जानिए तुनिषा शर्मा केस के बडे़ अपडेट्स-
24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा ने सुसाइड के जरिए मौत को लगे लगा लिया है. इस मामले को लेकर अब बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं तुनिषा शर्मा सुसाइड केस से जुड़े ये जरूरी प्वाइंट्स-
- शनिवार को तुनिषा शर्मा ने सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की.
- पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था.
- तुनिषा शर्मा की मां ने 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' सीरियल में एक्ट्से के को स्टार शीजान मोहम्मद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
- तुनिषा की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने शीजान मोहम्मद खान गिरफ्तार कर लिया है.
- इस मामले को लेकर पुलिस शीजान मोहम्मद खान लगातार पूछताछ कर रही है.
- ये भी बताया जा रहा है कि तुनिषा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान रिलेशनशिप में थे.
- दोनों का हाल ही में ब्रेकअप हुआ, जिसके चलते 5 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
- तुनिषा शर्मा सेट पर शूट के दौरान शीजान के मेकअप रूम, वैनिटी में जाकर बात करना चाहती थी.
- मालमू हो कि तुनिषा शर्मा और शीजान का एक ही सेट पर शूट चलता था.
- ब्रेकअप के बाद तुनिषा डिप्रेशन में चली गई और जिसके चलते उन्होंने मौत को गले लगा लिया.
- 25 दिसंबर करीब 1:30 बजे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में तुनिषा शर्मा का पोस्टमॉर्टम किया गया है. जिसकी वीडियोग्राफी भी की है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान