Vasai Studio Fire Breaks Out:  अली बाबा: दास्तां ए काबुल शो की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया था. अब खबर है कि जिस सेट पर एक्ट्रेस ने सुसाइड किया था वे सेट जलकर खाक हो गया है.


खाक हुआ वसई का स्टूडियो!


द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, आग पहले भजनलाल स्टूडियो पर लगी थी. ये स्टूडियो वसई में कमान में स्थित है. शुक्रवार देर रात इस स्टूडियो में आग लगी जिसकी वजह से आस पास के सेट भी इसकी चपेट में आ गए. आग में भारी क्षति हुई जिसमें पूरे के पूरे सेट जल गए. वसई विरार सिटी मुंसिपल कॉर्पोरेशन फायर ब्रिगेड के मुताबिक, मुंबई आउटस्कर्ट पर स्थित इन सेट्स पर सुबह के 4 बजे शनिवार को आग लगी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.






अली बाबा की एक्ट्रेस तुनिषा ने कर ली थी आत्महत्या!


बता दें, 20 साल की उम्र में तुनिषा ने कथित तौर पर अली बाबा के सेट पर सुसाइड कर लिया था. एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह सवाल अभी भी बना हुआ है. एक्ट्रेस की मौत की खबर तब आई थी, जब इस सेट पर ऑन गोइंग शो अलीबाबा दास्तां ए काबुल की शूटिंग चल रही थी.


शीजान खान को लिया गया था हिरासत में


रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस सेट पर दिसंबर 2022 को अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में मृत पाई गई थीं.उस वक्त अली बाबा शो की शूटिंग चल रही थी. बाद में  एक्टर को पुलिस ने अंडर सेक्शन 306 के तहत हिरासत में ले लिया था. साल 2023 मार्च महीने में शीजान को बेल मिल गई थी. बता दें, जल्द ही शीजान खान रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में नजर आने वाले हैं.


ये भी  पढ़ें : Custody BO Collection: कमाई के मामले में सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म पर भारी पड़ी नागा चैतन्य की 'कस्टडी', पहले दिन का जानें कलेक्शन