‘सेट पर नहीं लगा था तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हो गया क्योंकि...’, को-स्टार ने दोनों के रिश्ते पर कही ये बात
Tunisha Sharma Death Case: 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' की एक्ट्रेस सपना ठाकुर ने तुनिषा शर्मा और शीजान खान के रिश्ते के बारे में बात की है और बताया है कि सेट पर उनके बीच कभी कुछ गड़बड़ नहीं लगी.
![‘सेट पर नहीं लगा था तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हो गया क्योंकि...’, को-स्टार ने दोनों के रिश्ते पर कही ये बात Ali Baba Dastan E Kabul Actress Sapna Thakur talked about Tunisha Sharma Sheezan Khan Breakup ‘सेट पर नहीं लगा था तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हो गया क्योंकि...’, को-स्टार ने दोनों के रिश्ते पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/7e9ddfa966df527f7718e8c30ff39d051672453878835454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Thakur On Tunisha Sharma Sheezan Khan Breakup: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड से सिर्फ उनकी फैमिली ही नहीं, बल्कि उनके दोस्त और को-स्टार्स भी शॉक में हैं. तुनिषा इतनी जॉली नेचर की थीं कि उन्होंने कभी भी किसी को भनक भी नहीं लगने दी कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है. हाल ही में, उनकी को-स्टार सपना ठाकुर ने तुनिषा और शीजान के रिश्ते पर कहा कि दोनों के बीच सेट पर सब सही लगता था. लगता ही नहीं था कि उनका ब्रेकअप हुआ है.
‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) में नजर आ रहीं सपना ठाकुर (Sapna Thakur) का तुनिषा के साथ एक प्यारा बॉन्ड था. उन्होंने बताया कि तुनिषा बहुत ही खुशमिजाज थी. उन्होंने IANS संग बातचीत में कहा, “मैंने कभी भी उसे दुखी या डिप्रेस नहीं देखा. हम दोनों चंडीगढ़ से हैं, इसलिए हम एक-दूसरे से अच्छा कनेक्शन शेयर करते थे. मेरी उससे आखिरी मुलाकात 16 या 17 दिसंबर 2022 को हुई थी. उसने एक पंजाबी स्टेप सीखा था, जिसके लिए वह बहुत ज्यादा एक्साइटेड थी.”
View this post on Instagram
शीजान-तुनिषा के रिश्ते पर बोलीं को-स्टार
सपना ठाकुर ने तुनिषा शर्मा और शीजान खान (Sheezan Khan) के साथ भी रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कभी उनके ब्रेकअप की भनक नहीं लगी, क्योंकि वे हमेशा एक-दूसरे के साथ मस्ती करते रहते थे. उन्होंने कहा, “ऐसा कभी नहीं लगा कि उनका ब्रेकअप हो गया है. ऐसा कभी नहीं लगा कि वे एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं या फिर ऐसा कोई हिंट भी नहीं था कि जहां मुझे लगे कि उनके बीच प्रॉब्लम्स चल रही हैं.”
सपना ने बताया कि वह जब भी उनके साथ शूट करती थीं, दोनों को हमेशा एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए देखती थीं. तुनिषा कभी डिप्रेस नहीं लगी और ना ही कभी लगा कि उसकी जिंदगी में कुछ परेशानी चल रही है. उन्होंने शीजान के बारे में कहा कि वह काफी मेहनती और अपने काम को लेकर डेडीकेटेड हैं. तुनिषा और शीजान को लेकर वह भरोसा नहीं कर पा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)