‘Tunisha Sharma डिप्रेस नहीं थी, मरने से पहले मुझसे कुछ कहना चाहती थी लेकिन...’, सुसाइड के दो महीने बाद को-एक्टर ने किया ये खुलासा
Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को सुसाइड कर लिया था. अब दो महीने बाद को-एक्टर ने एक्ट्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
![‘Tunisha Sharma डिप्रेस नहीं थी, मरने से पहले मुझसे कुछ कहना चाहती थी लेकिन...’, सुसाइड के दो महीने बाद को-एक्टर ने किया ये खुलासा Ali Baba fame actor Chandan K Anand talked about Tunisha Sharma Death told She wanted to say something before suicide ‘Tunisha Sharma डिप्रेस नहीं थी, मरने से पहले मुझसे कुछ कहना चाहती थी लेकिन...’, सुसाइड के दो महीने बाद को-एक्टर ने किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/8be71e825d60d86254818faebeffa9ec1676345239085454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandan K Anand On Tunisha Sharma: चंदन के आनंद टीवी के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. वह ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ (Ali Baba: Dastan-E-Kabul) में नजर आ रहे हैं. वह दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के साथ एक क्लोज बॉन्ड शेयर करते थे. एक्ट्रेस के सुसाइड के करीब दो महीने बाद चंदन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
चंदन संग कुछ बात करना चाहती थीं तुनिषा
चंदन का कहना है कि तुनिषा डिप्रेस नहीं थीं. वह सुसाइड से ठीक एक दिन पहले उन्हें कुछ बताना भी चाहती थीं, लेकिन टाइम की कमी के चलते वह उन्हें समय नहीं दे पाए थे और अगले दिन उन्होंने सुसाइड कर लिया था. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में चंदन ने कहा, “तुनिषा को मुझसे कुछ कहना था, लेकिन टाइम ही नहीं मिला. कभी कुछ न कुछ आ जाता था सेट पर. फिर अगले दिन उसने ऐसा कदम उठा लिया. पता नहीं क्या बात करनी थी.”
View this post on Instagram
तुनिषा के डिप्रेशन पर बोले चंदन
तुनिषा के सुसाइड के पीछे उनके डिप्रेशन को भी बताया जा रहा था. इस पर ‘अली बाबा’ में तुनिषा के मामा बने चंदन ने बताया कि तुनिषा एक हस्ती-खेलती प्यारी बच्ची थी. वह डिप्रेस नहीं हो सकती है. बकौल चंदन, “लोग कह रहे हैं कि तुनिषा डिप्रेस थी. ऐसा नहीं है. मुझे बुरा लगता था, जब सब बोलने लग गए कि वे डिप्रेस थी. कुछ डिप्रेशन में नहीं थी. उसका दिल दुखा, बुरा महसूस हुआ और बाकी की कहानी वही जानती है कि क्या हुआ. मैं नहीं जानता हूं, लेकिन जब मैं उसके बारे में सोचता हूं तो सेट पर उसकी कड़ी मेहनत याद आती है. वह बहुत फोकस और खुश रहने वाली लड़की थी. पर क्या करे? कुछ नहीं कर सकते.”
View this post on Instagram
तुनिषा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को ‘अली बाबा’ के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था और वह इस वक्त जेल में हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)