Valentine Week: लाइव कॉन्सर्ट में पत्नी संग रोमांटिक हुए अली मर्चेंट, किया किस, बोले- असली आशिकी तो शादी के बाद...
Ali Merchant With Wife: अली मर्चेंट ने लाइव कॉन्सर्ट में पत्नी से प्यार का इजहार किया और उनके साथ डांस भी किया. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल है.

Ali Merchant With Wife: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी अपने पार्टनर्स के साथ रोमांटिक वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में एक्टर अली मर्चेंट एक कॉन्सर्ट में गए. जहां उनकी पत्नी अंदलीब जैदी भी साथ थी. अली इस लाइव कॉन्सर्ट में पत्नी संग रोमांटिक हुए. अली ने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो में अली बोल रहे हैं- मेरी अभी-अभी शादी हुई है. मेरी प्यारी पत्नी भी इधर है. तो सोच रहा हूं कि मौका भी है, वैलेंटाइन के लिए पूछ लेता हूं.
पत्नी संग अली का रोमांटिक डांस
इसके बाद अली घुटने पर बैठते हैं और अंदलीब से पूछते हैं- मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि तुम्हारे सारे दुख मेरे, और मेरी सारी खुशियां तुम्हारी. हमेशा के लिए मेरी वैलेंटाइन बनोगी. इसके बाद अली अंदलीब के साथ रोमांटिक डांस करते हैं. उनके माथे पर किस करते हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- असली आशिकी तो शादी के बाद ही शुरू होनी चाहिए, उससे पहले तो बस दिलजले बने घूमते रहते हैं. इस वीडियो पर अंदलीब ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- मेरे पति बहुत फिल्मी हैं.
View this post on Instagram
अली के इस कॉन्सर्ट में फैंस काफी एंजॉय करते नजर आए.
कौन हैं अली की तीसरी पत्नी?
बता दें कि अली मर्चेंट ने नवंबर 2023 में मॉडल अंदलीब जैदी संह निकाह किया. उनके निकाह की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. अंदलीब संग अली की ये तीसरी शादी है. अंदलीब हैदराबाद की रहने वाली हैं. अली और अंदलीब एक फैशन इवेंट में मिले थे.
2 महीने में टूट गई थी अली की पहली शादी
अली की पहली शादी एक्ट्रेस सारा खान के साथ हुई थी. ये शादी बिग बॉस के सेट पर हुई थी. हालांकि, ये शादी चली नहीं और महज 2 महीने बाद ही अली और सारा अलग हो गए. इसके बाद अली ने 2016 में दूसरी शादी की. उन्होंने अनम के साथ निकाह किया, लेकिन 5 साल बाद दोनों अलग हो गए.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- 'एनिमल' जैसी फिल्म करना चाहती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- 'मुझे मर्दानगी, एक्शन और म्यूजिक बहुत पसंद आया...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

