मुंबई: स्टार प्लस चैनल अपने नए कलेवर के साथ तैयार है. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जहां इसके नए गाने में नजर आईं, वहीं ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने चैनल के सिग्नेचर ट्यून को तैयार किया है. गाने में आलिया चैनल की नई दुनिया में इसके शो के अलग अलग किरदारों के साथ नजर आती हैं.
आलिया ने एक बयान में कहा, "मुझे इस बात ने चैनल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया कि ब्रांड और मैं जो शेयर करती हूं, उसमें काफी समानताएं हैं. हम दोनों अपने परिवारों, दोस्तों और रिश्तों को काफी अहमियत देते हैं और उनकी अहमयित को समझते हैं."
सुनिधि चौहान और चांदनी आरएमडब्ल्यू के गाए गाने को गीतकार स्वानंद किरकिरे ने लिखा है और राम संपत ने धुनों से सजाया है. चैनल के लाल और सुनहरे रंग के नए लोगों के साथ इसकी टैगलाइन है, 'रिश्ता वही, बात नई.' यह सकारात्मकता, नयापन और रिश्तों का जश्न है.
सिग्नेचर ट्यून को तैयार करने वाले रहमान ने कहा, "धुन को तैयार करने के दौरान मैंने कुछ यादगार, बेहतरीन रचने के बारे में सोचा, जो गर्मजोशी का एहसास कराता हो."
स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि हम एक बार फिर आज के युवाओं और उभरते भारत के लिए मनोरंजन की नई दुनिया बना रहे हैं, जिसमें कई किरदार होंगे, अलग कहानियां होंगी, जो समाज में एक नई चेतना, बात को उभारेगा.