Alia Bhatt ने Kapil Sharma की बेटी अनायरा को दिया प्यारा तोहफा, कॉमेडियन ने ‘राहा’ के लिए लिखा ये मैसेज
Alia Bhatt Gift For Anayra: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की बेटी अनायरा के लिए एक प्यारा तोहफा भिजवाा, जिसकी झलक दिखाते हुए कॉमेडियन ने उनकी बेटी के लिए एक मैसेज लिखा.
Alia Bhatt Gifts Kapil Sharma Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. हाल ही में, उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) के लिए एक प्यारा गिफ्ट भिजवाया, जिसकी झलक कॉमेडियन ने दिखाई है. साथ ही उन्होंने आलिया की बेटी राहा (Alia Bhatt Daughter Raha) के बारे में भी बात की.
आलिया ने कपिल की बेटी को दिया ये गिफ्ट
दरअसल, Edamamma के नाम से आलिया भट्ट का अपना क्लोथिंग ब्रांड है, जहां बच्चों के लिए कपड़े और बैग्स मिलते हैं. एक्ट्रेस ने अपने ब्रांड से अनायरा के लिए खूबसूरत आउटफिट भेजे हैं. कपिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “थैंक्यू आलिया, इतना प्यारे आउटफिट भेजने के लिए और मुझे पसंद आया कि आप इन ड्रेसेस को बनाने के दौरान किस तरह पर्यावरण की केयर कर रही हैं. राहा को मेरा बहुत सारा प्यार.” आलिया ने इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए सूरज की कई इमोजी बनाई है.
आलिया भट्ट ने इन स्टार किड्स को भी दिए थे गिफ्ट्स
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा से पहले आलिया भट्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बेटे वायु (Sonam Kapoor Son Vayu) के लिए भी एक प्यारा तोहफा भिजवाया था. आलिया ने सोनम के लाडले के लिए कस्टमाइज्ड आउटफिट से भरा हाउस शेप बॉक्स भिजवाया था. यहां तक कि आलिया ने अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के को-स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के बेटों को एक सुंदर टोट बैग गिफ्ट किया था. एनटीआर ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें भी आलिया के ब्रांड से ऐसा बैग चाहिए. इस पर आलिया ने उनके लिए कस्टमाइज बैग भिजवाने का वादा किया था.
आलिया भट्ट एक्टिंग के अलावा बिजनेस पर भी ध्यान दे रही हैं. कुछ साल पहले ही आलिया ने चाइल्ड क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया था, जो अच्छा चल रहा है. जल्द ही एक्ट्रेस ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13: टीवी की इस एक्ट्रेस ने मजबूरी में ठुकराया ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, जानें क्यों?