Alia Bhatt Kisses Kapil Sharma: कपिल शर्मा के शो में इस हफ्ते आरआरआर फिल्म (RRR Film) की टीम प्रमोशन के लिए पहुंच रही है. इस दौरान फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) एक्टर राम चरण (Ram Charan) जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें कपिल ने राम चरण जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट से कई मजेदार सवाल किए. इसी दौरान कपिल (The Kapil Sharma Show Latest Episode) ने आलिया से तेलगू में एक डायलॉग बोलने के लिए कहा, जिसके बाद तो उनकी लॉटरी ही लग गई.
ये तो हम सब ही जानते हैं कि कपिल शर्मा के शो पर जमकर धमाल और मस्ती देखने को मिलती है. वो ऐसे सवाल पूछते हैं कि सभी का हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाता है. ऐसा ही एक सवाल कपिल ने आलिया भट्ट से भी कर लिया. उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट हमने सुना है कि RRR फिल्म के लिए आपने तेलुगू भी सीखी थी तो आप हमें तेलुगू में कोई डायलॉग सुनाइए, जिस पर आलिया ने कहा 'मी कुना मुद्दलू..' उन्होंने कहा कि इसका मतलब क्या हुआ. एक्ट्रेस ने कहा आपको मेरा किस, ये सुनते ही कपिल की तो जैसे लॉटरी ही लग गई. उन्होंने बहुत खुश होते हुए कहा, सीरियसली? ये सुनते ही शो में आए सभी लोग हंस पड़े, खुद आलिया को भी उनकी बात पर हंसी आ गई.
आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR अगले साल 7 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं कपिल का ये स्पेशल एपिसोड इस रविवार को प्रसारित किया जाएगा.