Alia Bhatt On Trolling: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के कारण सुर्खियों में हैं. करियर के अलावा आलिया प्रग्नेंट हैं तो इसके कारण भी लगातार खबरों में बनी हुई हैं, हाल में अभिनेत्री ने अपने नाम के आगे कपूर (Alia Bhatt Kapoor) सरनेम लगाया था जिस पर जमकर बवाल हुआ. इस सबके बीच आलिया ने सोशल मीडिया ट्रोल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बीते दिनों आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हिट रही थी, हाल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज उनकी फिल्म डार्लिंग्स (Darlings) को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है. बावजूद इसके उन्हें स्टार किड होने के चलते लगातार ट्रोल किया जाता रहा है. नेपोटिज्म और स्टार किड्स के इस कॉम्बिनेशन में आलिया भट्ट (Alia Bhatt Nepotism Troll) ने भयंकर ट्रोलिंग का सामना किया था. अब अभिनेत्री ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
स्टार किड होने पर भयंकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं आलिया
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद कई हस्तियों, खासकर स्टार किड्स (Star Kids) को निशाना बनाया गया था. करण जौहर (Karan Johar) ने ही आलिया भट्ट को स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) में लॉन्च किया था. इस कारण आलिया को सबसे ज्यादा ट्रोलिंग मिली. उनकी फिल्म सड़क 2 (2020) में इसी विवाद के बीच रिलीज़ हुई थी और बुरी तरह पिट गई. आलिया ने हाल में दिए अपने इंटरव्यू में कहा, "मैं जहां पैदा हुई हूं वहां उन चीजों को कैसे कंट्रोल कर सकती हूं भाई? उन्होंने यह कहा कि, कल अगर उनका बच्चा फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहता है, तो उसे मोटी चमड़ी का होना होगा और खुद को साबित करना होगा.
अपने काम से नेपोटिज्म बहस को खत्म कर दूंगी
मिड-डे से बातचीत के दौरान आलिया भट्ट ने इस पहलू पर खुलकर बात की. यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की ट्रोलिंग ने उन्हें प्रभावित किया था. उन्होंने जवाब दिया, "मुझे विश्वास था कि मैं अपनी फिल्मों और काम से इस ट्रोलिंग और नेपोटिज्म वाली बहस को खत्म कर दूंगी. मैंने खुद को समझाया कि, रिएक्ट मत करो, बुरा मत मानो. बेशक, मुझे बुरा लगा. लेकिन जिस काम के लिए आपका सम्मान किया जाता है और प्यार किया जाता है, उसके लिए बुरा महसूस कराना अजीब था. मैंने गंगूबाई जैसी फिल्म दी. तो, आखिरी खुशी किसे मिली? कम से कम जब तक मैं अपना अगला फ्लॉप डिलीवर न कर दूं? तक के लिए फिलहाल मैं हंस रही हूं और खुश हूं!"
आलिया भट्ट ने यह भी कहा, “मैं ट्रोलिंग के खिलाफ बयानबाजी करके अपना बचाव नहीं कर सकती. और अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मुझे मत देखो. मैं आपकी इसमें कोई मदद नहीं कर सकती हूं. लोग तो कुछ भी कहते हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है, मैं अपनी फिल्मों से उन्हें यह साबित कर दूंगी कि मैं वास्तव में फिल्मी दुनिया और एक्टिंग के लायक हूं ”
बता दें कि, करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में कंगना रनौत के कहने के बाद 'भाई-भतीजावाद' यानी नेपोटिज्म शब्द काफी फेमस हो गया था. इसके बाद साल 2020 में आलिया और अन्य 'नेपो किड्स' पर हमला किया गया और उन पर बड़े बनने के लिए अपने पारिवारिक संबंधों का उपयोग करने का आरोप लगाया गया. वहीं आउटसाइडर्स और छोटे शहरों से गए कलाकारों को विक्टिम बताकर उनका बचाव किया जा रहा था.
आलिया भट्ट ने कहा कि, भाई-भतीजावाद हर बिजनेस में मौजूद है, और यह केवल थोड़ी बहुत ही मदद कर सकता है, जिसके बाद आपको अपनी योग्यता साबित करनी होती है.