Koffee With Karan 7: फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) का सातवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का पहला एपिसोड बी-टाउन के फेमस स्टार्स के साथ शुरू होगा और ये सितारे कोई और नहीं, बल्कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के को-स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं. मोस्ट अवेटेड चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन का नया प्रोमो सामने आया है.


सुहागरात पर बोलीं आलिया भट्ट


वीडियो में शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) अपने पहले गेस्ट के रूप में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का स्वागत करते हैं और दोनों सितारे भरपूर एनर्जी के साथ स्टेज पर दमदार एंट्री करते हैं. प्रोमो में रणवीर और आलिया को ढेर सारी मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान करण को आलिया से शादी से जुड़ा एक सवाल करते हुए देखा जा सकता है, जिस पर आलिया सुहागरात को लेकर अपनी राय रखती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, “सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती है, क्योंकि आप थके हुए होते हैं.” 






आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी


बता दें कि, आलिया भट्ट ने एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के सेट पर हुई थी. आलिया और रणबीर ने एक-दूसरे को करीब 5 सालों तक डेट किया था और 14 अप्रैल 2022 को गुपचुप तरीके से शादी की थी.


आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी


शादी के करीब 2 महीने बाद आलिया भट्ट ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. आलिया अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Watch: आलिया भट्ट का वीडियो शेयर कर मां सोनी राजदान ने जताई हैरानी, देखकर आप भी चौंक जाएंगे


Varun Natasha Romantic Pic: पत्नी नताशा के साथ कोजी होते दिखें वरुण धवन, सामने आई कपल की बेहद रोमांटिक झलक